Mehul Choksi Extradition: बेल्जियम की अदालत ने कहा कि चोकसी पर भारत द्वारा लगाए गए सभी आरोप गंभीर हैं और भारत में उसकी सुरक्षा को कोई खतरा नहीं है.
22 October, 2025
Mehul Choksi Extradition: भारत का भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी जल्द ही भारत लौट सकता है. बेल्जियम की कोर्ट ने मेहुल चोकसी को बड़ा झटका देते हुए उसके भारत प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है. पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के आरोपी मेहुल चोकसी ने प्रत्यर्पण को रोकने के लिए बहुत हाथ-पैर चलाए, लेकिन भारत ने बेल्जियम की कोर्ट में ऐसे सबूत पेश किए कि उसका कोई भी पैंतरा काम नहीं आया. बेल्जियम की अदालत ने कहा कि चोकसी पर भारत द्वारा लगाए गए सभी आरोप गंभीर हैं और भारत में उसकी सुरक्षा को कोई खतरा नहीं है.
चोकसी ने लगाए थे ये आरोप
बता दें मेहुल चोकसी ने अपने प्रत्यर्पण को लेकर भारत पर कई आरोप लगाए थे. चोकसी ने बेल्जियम कोर्ट में आरोप लगाया कि भारत में उसकी सुरक्षा को खतरा है. उसके वकीलों ने कहा कि भारत में उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया जाएगा और गंदी जेल में रखा जाएगा, जिससे उसके स्वास्थ्य को खतरा है. इसके जवाब में भारत ने मुंबई की जेल की तस्वीरें बेल्जियम कोर्ट में पेश की.
यह भी पढ़ें- ट्रंप के टैरिफ के बावजूद बरकरार है Japan की रफ्तार! एशिया ने बढ़ाया निर्यात, अमेरिका से घटा व्यापार!
भारत ने दिखाई जेल की साफ-सुथरी तस्वीरें
भारत ने मुंबई की आर्थर रोड जेल की बैरक की तस्वीरें अधिकारियों को सौंपी, जिससे मेहुल के सभी आरोपो का खंडन हो गया. ये तस्वीरें उसी बैरक की थी, जिसमें प्रत्यर्पण के बाद मेहुल चोकसी को रखा जाएगा. तस्वीरों में साफ सुथरे बैरक और शौचालय दिखाए गए थे. इससे यह साफ हो गया कि भारत में सभी तरह की बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हैं. भारत के सबूतों से मेहुल चोकसी के गंदगी वाला आरोप झूठ साबित हुआ और बेल्जियम कोर्ट ने भारत के पक्ष में फैसला सुनाया.
बेल्जियम कोर्ट ने क्या कहा
भारत के सबूत देखने के बाद बेल्जियम कोर्ट ने कहा कि चोकसी के प्रत्यर्पण में कोई कानूनी बाधा नहीं है. चोकसी बेल्जियम का नागरिक नहीं है, वो विदेशी नागरिक है. मेहुल चोकसी के खिलाफ आरोप इतने गंभीर है कि उसका प्रत्यर्पण पूरी तरह से मान्य है. भारत में चोकसी को निष्पक्ष सुनवाई और सुरक्षा मिलेगी. इसी के साथ मेहुल के भारत प्रत्यर्पण का रास्ता साफ हो गया है. अब देखना होगा कि भगोड़ा मेहुल चोकसी कब तक भारत लौटता है.
यह भी पढ़ें- नेपाल में चुनाव की तैयारीः अंतरिम PM ने राजनीतिक दलों से की बात, नागरिक अधिकारों की रक्षा पहली प्राथमिकता
