Mallikarjun Kharge News : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता खरगे की तबीयत बिगड़ने के बाद बेंगलुरु के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उन्हें डॉक्टरों की क टीम की निगरानी में रखा गया है.
Mallikarjun Kharge News : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) को बुखार आने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पार्टी सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष को बेंगलुरु के एमएस रामैया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि उनको बुखार के साथ पैर में दर्द हो रहा था. हालांकि, उनकी हालत स्थिर है और डॉक्टरों की एक टीम की निगरानी में वह अस्पताल में ही आराम कर रहे हैं. इसके अलावा डॉक्टरों की टीम अन्य जांच भी कर रही है.
नागालैंड में करेंगे एक विशाल रैली
मल्लिकार्जुन खरगे पार्टी में सबसे वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं और वह अक्सर कर्नाटक और दिल्ली के बीच में यात्रा कर रहते हैं. खरगे हाल ही में 24 सितंबर को पटना में कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की विस्तारित बैठक में शामिल हुए थे. इसके अलावा पार्टी ने एलान किया है कि वह 7 अक्टूबर, 2025 को नागालैंड में एक विशाल रैली को संबोधित करने वाले हैं. इस रैली का स्लोगन सेफ डेमोक्रेसी, सेफ सेक्युलिरिज्म और सेफ नागालैंड है. इस रैली में करीब 10 हजार से ज्यादा लोगों के जुटने की उम्मीद है और रैली में रोजगार, उद्यमिता, सुशासन और सड़क कनेक्टिविटी का मुद्दा जोरों पर रहेगा. इसी बीच कांग्रेस सांसद जमीर ने कहा कि यह कार्यक्रम सिर्फ पार्टी का नहीं है बल्कि नागालैंड समेत पूर्वोत्तर के विभिन्न ज्वलंत मुद्दों को एक बड़े मंच से उठाना है. बता दें कि खरगे के अलावा यहां पर पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल, नागालैंड के प्रभारी समेत कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे.
बुरे दौर में पार्टी को संभालने का लिया जिम्मा
बता दें कि खरगे अक्टूबर 2022 से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के अध्यक्ष हैं और उन्होंने अपने नेतृत्व में कांग्रेस को कई चुनाव लड़वाने का काम किया है. इसके अलावा वह राष्ट्रीय राजनीति को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे हैं. 1942 को जन्मे मल्लिकार्जुन खरगे का राजनीतिक सफर पांच दशक से भी पुराना है. इस दौरान उन्होंने विधायक, सांसद, कैबिनेट मंत्री और राज्यसभा में विपक्ष नेता के रूप में काम किया है. उनको एक जमीन जुड़ा नेता के रूप में जाना जाता है और उनमें एक मजबूत संगठनात्मक कौशल भी शामिल है. दूसरी तरफ उन्होंने सबसे बड़ी चुनौतीपूर्ण स्थितियों से गुजर रही पार्टी को उभारने का काम किया है.
यह भी पढ़ें- एक हफ्ते के बाद लेह में कर्फ्यू से राहत, बाजारों में आने लगी रौनक; झड़प के बाद लिया गया था फैसला
