Babri Masjid Demolition : BJP ने कहा कि 6 दिसंबर, 1992 को बाबरी मस्जिद गिराए जाने के दिन के कुछ फुटेज दिखाए गए हैं. इसमें अयोध्य में राम मंदिर के ऊपर धर्म ध्वज एक भगवा झंडा फहराने और पीएम मोदी की भी झलकियां दिखाई गई है.
Babri Masjid Demolition : बाबरी मस्जिद विध्वंस की आज 33वीं बरसीं पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया. इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पार्टी अयोध्या में बाबरी मस्जिद गिराए जाने की सालगिरह पर राम जन्मभूमि आंदोलन की कुछ झलकियां दिखाईं गईं. साथ ही BJP ने इस दिन को शौर्य दिवस बताते हुए राम मंदिर के निर्माण के लिए अपनी जान कुर्बान करने वालों को श्रद्धांजलि दी. वीडियो शेयर करते हुए सत्ताधारी पार्टी ने लिखा कि शौर्य दिवस पर उन सभी सनातनी नायकों को करोड़ों सलाम जिन्होंने 500 साल की गुलामी खत्म की. विश्व हिंदू परिषद और अन्य हिंदू संगठनों ने सालों से इस दिन शौर्य दिवस के रूप में मनाया जाए, जबकि मुस्लिम संगठनों ने इसको काला दिवस या यौम-ए-गम के रूप में मनाया.
बीजेपी ने बताया शौर्य दिवस
BJP ने कहा कि 6 दिसंबर, 1992 को बाबरी मस्जिद गिराए जाने के दिन के कुछ फुटेज दिखाए गए हैं. इसमें अयोध्या में राम मंदिर के ऊपर धर्म ध्वज एक भगवा झंडा फहराने और प्रधानमंत्री मोदी की भी झलकियां दिखाई गई है. पार्टी ने कहा कि शौर्य दिवस पर हम उन सनातनी नायकों को दिल से श्रद्धांजलि देते हैं जिन्होंने श्री राम मंदिर आंदोलन में अपनी जान देकर देश के सांस्कृतिक पुनरुद्धार का रास्ता बनाया. ये देश के अलग-अलग राज्यों में BJP इकाई के हैंडल से वीडियो पोस्ट किया गया और आंदोलन के दौरान अपनी जान गंवाने वाले कारसेवकों को श्रद्धांजलि अर्पित की. पार्टी ने कहा कि शौर्य दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं… इस दिन भगवान श्री राम के मंदिर के निर्माण का रास्ता बना था. उन्होंने आगे कहा कि शौर्य दिवस हमारा गौरव है और यह गौरव पीढ़ियों तक महसूस किया जाएगा.
मुस्लिमों गुटों की आलोचना
इसके अलावा राजस्थान में सभी स्कूलों को 6 दिसंबर को शौर्य दिवस के रूप में मनाने का निर्देश देने वाला एक विवादित आदेश राज्य की बीजेपी सरकार ने विपक्ष और मुस्लिम गुटों की आलोचना के बाद वापस ले लिया. आपको बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 25 नवंबर को अयोध्या में राम मंदिर पर भगवा धर्म ध्वज फहराकर इसके निर्माण के औपचारिक पूरा होने की घोषणा की थी. इस समारोह में मोदी के साथ आरएसएस के प्रमुख मोहन भागव, यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. यह झंडा 10 फीट ऊंचा और 20 फीट लंबा यह समकोण त्रिभुजाकार झंडा जिसमें चमकते सूरज की छवि, पवित्र प्रतीक ओम और कोविदारा पेड़ बना हुआ है.
यह भी पढ़ें- ‘SC को वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का लेना चाहिए संज्ञान…’ नगर चुनाव से पहले बोले उद्धव ठाकरे
