Home Top News चुनाव से पहले लालू-राबड़ी और तेजस्वी को झटका! IRCTC घोटाले में आरोप तय; कोर्ट ने कही ये बात

चुनाव से पहले लालू-राबड़ी और तेजस्वी को झटका! IRCTC घोटाले में आरोप तय; कोर्ट ने कही ये बात

by Sachin Kumar
0 comment

Bihar Election 2025 : पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, पत्नी राबड़ी देवी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने IRCTC से जुड़े भ्रष्टाचार मामले में आरोप तय कर दिए हैं.

Bihar Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख लालू यादव, पत्नी राबड़ी देवी और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को दिल्ली की राउज एवेन्य कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. दिल्ली की कोर्ट ने सोमवार को लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के खिलाफ आइपीसी की धारा 420, धारा 120 और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (पीसी एक्ट) आरोप तय कर दिए हैं. ये पूरा मामला भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) में कथित अनियमितताओं से जुड़े भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में फैसला सुनाया है. अदालत ने लालू यादव फैमिली से पूछा कि आप अपराध मानते हैं तो उन्होंने इससे इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि हम मुकदमे का सामना करेंगे.

इलेक्शन पर पड़ेगा सीधा असर

बताया जा रहा है कि कोर्ट का ये फैसला बिहार विधानसभा चुनाव से पहले RJD के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है और इसका सीधा असर इलेक्शन में साफ दिख सकता है. लालू यादव, राबड़ी देवी, और तेजस्वी यादव समेत इसमें 14 आरोपी हैं. लालू यादव व्हील चेयर पर कोर्ट पहुंचे और इस दौरान कोर्ट परिसर खचाखच भरा हुआ था. बता दें कि लालू यादव जब रेल मंत्री थे उस वक्त होटल आवंटन के दौरान परिवार को लाभ पहुंचाने के लिए जमीन के सौदे किए गए थे. अब कोर्ट ने तय कर दिया है कि लालू यादव समेत 14 आरोपियों के खिलाफ आगे केस चलेगा या नहीं.

दागी लोगों को सत्ता की बागडोर नहीं सौंपेंगे

इससे पहले 14 आरोपियों को कोर्ट ने पेश होने का निर्देश दिया था. अब कोर्ट ने दोनों मामलों में सुनवाई पूरी कर ली है और फैसला भी सुरक्षित रख लिया है. अब ये फैसला आने वाले समय में बिहार विधानसभा चुनाव पर सीधा असर डाल सकता है. वहीं, इस मुद्दे को लेकर JDU के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद (Rajiv Ranjan Prasad) ने कहा कि मैं अदालत के फैसले के संभावित नतीजों पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा. हालांकि, एक बात तय है इस मामले में नौकरी के बदले ज़मीन लेने के आरोप शामिल हैं. मेरा मानना ​​है कि अंतिम फैसला चाहे जो भी हो, बिहार की जनता ने मन बना लिया है कि वे ऐसे दागी लोगों को सत्ता की बागडोर नहीं सौंपेंगे.

अदालत कड़ी सजा देगी : BJP

वहीं, आईआरसीटीसी घोटाला मामले में आज RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, पार्टी नेता तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी की राउज एवेन्य कोर्ट में पेशी पर BJP सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि कानून अपना काम करेगा. मुझे उम्मीद है कि अदालत उन्हें कड़ी सजा देगी. आपको बताते चलें कि विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने ने इस मामले में राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के खिलाफ आपराधिक साजिश और धोखाधड़ी के साझा आरोप तय किए. साथ ही अदालत ने लालू प्रसाद के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत भी आरोप तय कर दिए हैं.

यह भी पढ़ें- जन सुराज का दूसरा दांव! राघोपुर से Prashant Kishor उतरेंगे मैदान में? आज खत्म होगा सस्पेंस

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?