Ladakh News : प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच में भारी झड़प होने के बाद प्रशासन ने एक हफ्ते के लिए लेह में कर्फ्यू लगा दिया था. इसी बीच स्थिति पर काबू पाने के बाद कुछ घंटों के लिए राहत दी गई.
Ladakh News : लद्दाख के लेह शहर में मंगलवार को प्रशासन ने एक हफ्ते से लगे कर्फ्यू में कुछ ढील दी है. इसके बाद धीरे-धीरे खुले बाजारों की वजह से एक बार फिर रौनक लौटने लगी है और बंद पड़े लोगों को भी राहत मिली है. इससे पहले सोमवार को 4 बजे से दो घंटे के लिए प्रतिबंध हटा दिया गया था. 24 सितंबर और प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच भयंकर झड़प हो गई थी और उसके बाद ही प्रशासन ने कर्फ्यू लगाने का फैसला किया था. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि पिछले बुधवार को छोड़कर कहीं से भी हिंसक घटना की खबर सामने नहीं आई है. इसके अलावा संवेदनशील इलाकों में भी पुलिस और अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है.
कुछ इलाकों में दी कर्फ्यू में राहत
पुलिस अधिकारी ने बताया कि कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कड़ी निगरानी रखी जा रही है और परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए मंगलवार की सुबह 10 बजे से दोपहर करीब 2 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई, स्थिति को देखते हुए 5 बजे के लिए बढ़ा दिया गया. हालांकि, दुकानदारों को दी गई ढील के तहत समय पर बंद कर दिया गया. अधिकारियों ने कहा कि फिलहाल स्थिति पूरी तरह से काबू में हैं और 5 बजे के बाद भी छूट दी गई है. हालांकि, दुकानदारों को तीन घंटे से ज्यादा राहत नहीं दी गई. उन्होंने बताया कि लोगों की भीड़ थी और सभी मार्गों पर वाहनों का आवागमन जारी था, लेकिन शैक्षणिक संस्थानों को बंद किया गया था.
शांति विकास की आधारशिला
वहीं, लेह के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट गुलाम मोहम्मद ने पहले ही ढील के दौरान सभी किराना स्टोर, आवश्यक सेवाओं, हार्डवेयर और सब्जियों की दुकानें खोलने का आदेश दे दिया था. इससे पहले अलग-अलग इलाकों में एक बजे से दोपहर करीब 3.30 तक कर्फ्यू में थोड़ी ढील दी गई थी. अधिकारियों ने बताया कि लेहर शहर में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं अभी भी निलंबित हैं और करगिल समेत केंद्र शासित प्रदेश के अन्य प्रमुख हिस्सों में पांच से अधिक लोगों के एक जगह इकट्ठा होने पर प्रतिबंध लगाया गया है. वहीं, उपराज्यपाल कविंद्र गुप्ता प्रत्येक दिन हाई लेवल की मीटिंग करके लद्दाख की समीक्षा कर रहे हैं. सोमवार को उन्होंने लद्दाखवासियों से शांति बनाए रखने की अपील की और उसको विकास की आधारशिला बताया. उपराज्यपाल ने सभी वर्गों से एकता और सद्भाव बनाए रखने का आग्रह किया और राष्ट्र-विरोधी ताकतों का शिकार नहीं होने की सलाह दी. साथ ही प्रशासन जनता के साथ मजूबती से खड़ी है और उनके सम्मान, सुरक्षा और प्रगति सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव तैयार है.
यह भी पढ़ें- बिहार में SIR के बाद अंतिम मतदाता सूची जारी, पटना में जुड़े 1.63 लाख वोटर्स
