Home Top News कोरोना फिर तेजी से पसार रहा पैर, एक्टिव केस बढ़कर 1200 के पार, जानिए ताजा हालात

कोरोना फिर तेजी से पसार रहा पैर, एक्टिव केस बढ़कर 1200 के पार, जानिए ताजा हालात

by Rishi
0 comment
Covid-19

Covid-19 Surge: राष्ट्रीय स्वास्थ्य विभाग की मानें तो अभी कोरोना के प्रसार को लेकर उतनी गंभीर चिंता की बात नहीं है, लेकिन बावजूद इसके सावधानी की तो आवश्यकता है.

Covid-19 Surge: भारत में कोरोना वायरस फिर से रफ्तार पकड़ने लगा है. एक्टिव केस हर गुजरते दिन के साथ तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. लोगों के मन में डर है कि कहीं 2020 जैसे हालात फिर से पैदा न हो जाएं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में एक्टिव कोविड-19 के मामलों की संख्या 1200 से भी अधिक हो गई है. केरल महाराष्ट्र और दिल्ली जैसे राज्यों में मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है. इन सभी राज्यों को लेकर सतर्कता बरतने के निर्देश केंद्र सरकार द्वारा दिए गए हैं.

स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना को लेकर क्या कहा?

हालांकि राष्ट्रीय स्वास्थ्य विभाग की मानें तो अभी कोरोना के प्रसार को लेकर उतनी गंभीर चिंता की बात नहीं है, लेकिन बावजूद इसके सावधानी की तो आवश्यकता है. दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए एक आइसोलेशन वार्ड भी बना दिया गया है. बताया जा रहा है कि RML हॉस्पिटल में पहले से ही चार लोग भर्ती थे. इन चार मरीजों में से दो की रिपोर्ट निगेटिव आई है. बाकी दो मरीजों की हालत अब पहले से बेहतर बताई जा रही है. मरीजों में सांस में तकलीफ और तेज बुखार जैसे लक्षण देखे जा रहे हैं.

क्यों अचानक बढ़ रहे हैं एक्टिव कोविड-19 केस?

भारत में 2025 में कोरोना के मामले फिर से बढ़ रहे हैं, जिसके पीछे नए सब-वेरिएंट्स (NB.1.8.1 और LF.7) का प्रसार, वैक्सीन और पिछले संक्रमण से मिली इम्यूनिटी में कमी, मौसमी उतार-चढ़ाव, सीमित जीनोम सीक्वेंसिंग, और मास्क व सामाजिक दूरी जैसी सावधानियों में लापरवाही प्रमुख कारण हैं. खासकर केरल, महाराष्ट्र, दिल्ली, और गुजरात जैसे राज्यों में मामले बढ़े हैं, जहाँ 26 मई 2025 तक 1007 से अधिक एक्टिव केस दर्ज किए गए, हालाँकि ज्यादातर मामलों में लक्षण हल्के हैं.

ये भी पढ़ें..‘गरीबों का हक छीन रही ममता सरकार’, बंगाल की धरती से पीएम मोदी का TMC पर बड़ा हमला

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?