CP Radhakrishnan Nomination: नामांकन पत्रों के चार सेटों में मोदी, सिंह, शाह और जेडी(यू) नेता राजीव रंजन सिंह मुख्य प्रस्तावक हैं. रिटर्निंग ऑफिसर ने नामांकन पत्रों की जांच की.
CP Radhakrishnan Nomination: NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi) , रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और अन्य वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में उपराष्ट्रपति (Vice President) चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. राधाकृष्णन और एनडीए के वरिष्ठ नेताओं के साथ मोदी ने राज्यसभा के महासचिव पीसी मोदी को नामांकन पत्रों के चार सेट सौंपे, जो उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए रिटर्निंग ऑफिसर हैं. नामांकन पत्रों के चार सेटों में मोदी, सिंह, शाह और जेडी (यू) नेता राजीव रंजन सिंह मुख्य प्रस्तावक हैं. रिटर्निंग ऑफिसर ने नामांकन पत्रों की जांच की जिसके बाद राधाकृष्णन ने एक रजिस्टर पर हस्ताक्षर किए. इसके बाद रिटर्निंग ऑफिसर ने प्रधानमंत्री को नामांकन पत्र की पावती पर्ची सौंपी. पीएम मोदी, गृहमंत्री शाह, वरिष्ठ मंत्री प्रहलाद जोशी, धर्मेंद्र प्रधान, टीडीपी नेता और केंद्रीय मंत्री के राम मोहन नायडू, शिवसेना नेता श्रीकांत शिंदे, एलजेएसपी (आरवी) नेता चिराग पासवान शामिल हैं, राधाकृष्णन को संसद में रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय तक ले गए. इससे पहले राधाकृष्णन ने संसद परिसर में प्रेरणा स्थल पर महात्मा गांधी और अन्य राष्ट्रीय नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित की.
प्रेरणा स्थल पर अर्पित की श्रद्धांजलि
उपराष्ट्रपति पद के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने बुधवार को अपना नामांकन दाखिल करने से पहले संसद परिसर में स्थित प्रेरणा स्थल जा कर श्रद्धांजलि अर्पित की. प्रेरणा स्थल में प्रतिष्ठित हस्तियों की प्रतिमाएं स्थापित हैं. इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी नीत गठबंधन के अन्य नेता भी मौजूद थे. नामांकन से पहले उपराष्ट्रपति पद के NDA उम्मीदवार CP राधाकृष्णन ने सबसे पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को नमन किया और श्रद्धांजलि अर्पित की. उपराष्ट्रपति के चुनाव में संसद में संख्याबल के हिसाब से सी पी राधाकृष्णन का चुना जाना निश्चित माना जा रहा है. जबकि सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी सुदर्शन रेड्डी को विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना संयुक्त उम्मीदवार बनाया है.
जस्टिस बी. रेड्डी 21 अगस्त को करेंगे नामांकन
जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी विपक्ष की तरफ से उपराष्ट्रपति पद के लिए 21 अगस्त को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. बता दें कि उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन की आखिरी तारीख भी कल यानी 21 अगस्त ही है. वहीं इंडिया गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी ने कहा कि मैं इससे खुश हूं. मैं अपने नामांकन से खुश हूं. अगर यह अप्रिय होता, तो मैं यह यात्रा क्यों करता और आगे क्यों बढ़ता? मैं इससे खुश हूं. उपराष्ट्रपति पद का चुनाव 9 सितंबर को होना है और उसी दिन मतगणना भी होगी. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त है, जबकि उम्मीदवार 25 अगस्त तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं. बता दें कि उपराष्ट्रपति चुनाव में राज्यसभा के 233 निर्वाचित सांसद, राज्यसभा में मनोनीत 12 सांसद और लोकसभा के 543 सांसद वोट डाल सकते हैं. इस तरह के कुल 788 लोग वोट डाल सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः PM Modi Visit: पीएम का टारगेट बिहार, 22 अगस्त को करेंगे गयाजी का दौरा; देंगे करोड़ों की सौगात
