Punjab Blast: लोकल लोगों ने बताया कि ये धमाका इतना जोरदार था कि फैक्ट्री की दो मंजिलें ताश के पत्तों की तरह ढह गईं. इस हादसे ने पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी.
Punjab Blast: पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब में एक बड़ी दुर्घटना हुई है. यहां पर एक पटाखा फैक्ट्री में तेज धमाके के साथ आग लगने के बाद करीब 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि करीब 25 लोगों के घायल होने की खबर है.फिलहाल मौके पर फायर ब्रिगेड़ की टीम मौजूद पुलिस की टीम ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया है.
धमाके से ताश के पत्तों की तरह बिखर गई दो मंजिला इमारत
लोकल लोगों ने बताया कि ये धमाका इतना जोरदार था कि फैक्ट्री की दो मंजिलें ताश के पत्तों की तरह ढह गईं. इस हादसे ने पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी.जानकारी के अनुसार, फैक्ट्री में कई बक्सों में तैयार पटाखे रखे थे, जिनमें विस्फोट होने की आशंका जताई जा रही है. धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि कई किलोमीटर दूर तक लोग सहम गए. फैक्ट्री में कुल 40 कर्मचारी कार्यरत थे, जो दो शिफ्टों में काम करते थे. इनमें से कई मजदूर अपने परिवारों के साथ फैक्ट्री परिसर में ही रहते थे. हादसा देर रात हुआ, जब कई मजदूर खुले खेतों में आसमान के नीचे सो रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इमारत पलक झपकते ही धराशायी हो गई.
बिहार और यूपी के थे ज्यादातर मजदूर
फैक्ट्री में काम करने वाले अधिकांश मजदूर उत्तर प्रदेश और बिहार से थे. इस हादसे ने उनके परिवारों को गहरे सदमे में डाल दिया. धमाके के बाद घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया गया, जहां कई की हालत नाजुक बनी हुई है. आपातकालीन टीमें मौके पर पहुंचीं और बचाव कार्य शुरू किया.
ये भी पढ़ें..भरतपुर का कासिम निकला ISI जासूस, बुआ से मिलने के बहाने 90 दिन पाक में रहा, गिरफ्तार
