Home Top News दिवाली पर दिल्ली की हवा हुई जहरीली, इन इलाकों में AQI 300 के पार, ये जगह ‘गंभीर’ श्रेणी में

दिवाली पर दिल्ली की हवा हुई जहरीली, इन इलाकों में AQI 300 के पार, ये जगह ‘गंभीर’ श्रेणी में

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
Delhi AQI

Delhi AQI: दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सोमवार को दिवाली की दोपहर तक काफी कमी आ गई, क्योंकि 38 निगरानी स्टेशनों में से 31 पर प्रदूषण का स्तर ‘बहुत खराब’ और तीन स्टेशनों पर ‘गंभीर’ दर्ज किया गया.

Delhi AQI: दिल्ली की वायु गुणवत्ता सोमवार को दिवाली की दोपहर में गिर गई, क्योंकि 38 निगरानी स्टेशनों में से 31 पर प्रदूषण का स्तर ‘बहुत खराब’ और तीन स्टेशनों पर ‘गंभीर’ दर्ज किया गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के समीर ऐप के अनुसार, दिल्ली में दोपहर के समय कुल AQI 334 दर्ज किया गया, जबकि सुबह 9 बजे यह 339 था. 31 निगरानी स्टेशनों ने 300 से ऊपर एक्यूआई स्तर के साथ वायु गुणवत्ता को ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बताया, जबकि तीन स्टेशनों आनंद विहार (402), वजीरपुर (423) और अशोक विहार (414) में प्रदूषण को ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया गया. मंगलवार और बुधवार को वायु गुणवत्ता और भी बिगड़कर ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंचने की आशंका है. 0 से 50 के बीच AQI को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच को ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच को ‘खराब’, 301 से 400 के बीच को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच को ‘गंभीर’ माना जाता है.

नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद में भी हालात खराब

इससे पहले वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) के दूसरे चरण को लागू किया था. यह कदम शनिवार को जीआरएपी पर उप-समिति की समीक्षा और भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) और भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के पूर्वानुमानों के बाद उठाया गया. 15 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर में दिवाली के दिन और उससे एक दिन पहले सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे के बीच और फिर रात 8 बजे से 10 बजे के बीच ग्रीन पटाखों की बिक्री और फोड़ने की अनुमति दी थी. इस बीच, शहर में सुबह 8.30 बजे न्यूनतम तापमान 20.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी ने सुबह में कोहरा और बाद में दिन में आसमान साफ ​​रहने का अनुमान जताया है. देश की राजधानी दिल्ली की हवा खराब होने लगी है. इसके कारण लोगों को परेशानी होनी भी शुरू हो गई है. दिल्ली के अलावा नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद और गाजियाबाद में भी हालात खराब हो गए हैं.

दीपावाली तक बढ़ा प्रदूषण का लेवल

राजधानी में तो कहीं-कहीं AQI 400 के पास पहुंच गया है. दीपावाली तक प्रदूषण का लेवल लगातार बढ़ता जा रहा है.दिल्ली-NCR की हवा में अब धुआं दिखने लगा है. वहीं प्रदूषण बढ़ने के कारण लोगों को आंखों में जलन की समस्या भी झेलनी पड़ रही है. दिल्ली के कई इलाकों में विजिबिलिटी काफी कम हो गई है. इतना ही नहीं धुआं और धुंध के कारण दिल्ली धूल की चादर से ढक गई है. बीते 4 दिनों से एयर क्वालिटी गिर रही है.बता दें कि दीवाली से एक दिन पहले दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर बेहद खराब हो रहा है. दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण बढ़ने की वजह से AQI लगातार चौथे दिन सबसे खराब श्रेणी में दर्ज किया है. AQI की बात करें तो यह 274 रहा है. वहीं केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की मुताबिक रविवार सुबह दिल्ली में बारापुला के आसपास वायु गुणवत्ता सूचकांक AQI 290 दर्ज किया गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में है. अक्षरधाम के आसपास का AQI 426 दर्ज किया गया, जो गंभीर श्रेणी में है.

ये भी पढ़ेंः अयोध्या से योगी का संदेश: निषादराज की तरह गरीबों के मददगार बनें लोग, बोले- हर गरीब के घर जले दीया

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?