Shubman Gill New Record : भारतीय कप्तान शुभमन गिल जब वेस्टइंडीज के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे तो उनके एक और नए रिकॉर्ड तोड़ने की उम्मीद जताई जा रही है.
Shubman Gill New Record : भारत के युवा स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल जब भी मैदान पर उतरते हैं तो कोई न कोई रिकॉर्ड जरूर अपने नाम करते हैं. एक बार फिर से जब वह वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए मैदान में उतरेंगे तो उनसे एक नए कारनामे की उम्मीद जताई जा रही है. जब से वह टेस्ट टीम के कप्तान बने हैं तब से उनके बल्ले से नए रिकॉर्ड निकल रहे हैं.
अगले मैच में कर सकते हैं कारनामा
वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के पहले मैच में वे भले ही ज्यादा रन नहीं जड़ पाए हो लेकिन इससे पहले इंग्लैंड सीरीज के दौरान उन्होंने खूब रन अपने नाम किए हैं. अब गिल अगले मैच का इंतजार कर रहे हैं, जब उनके पास एक और मौका होगा. इससे पहले कई बल्लेबाज डॉन ब्रेडमैन के रिकॉर्ड के करीब तक पहुंचे, लेकिन इसे तोड़ नहीं पाए. शुभमन गिल भी उसे तोड़ तो नहीं पाएंगे, लेकिन डॉन के बाद ऐसा कारनामा करने वाले दूसरे कप्तान जरूर बन जाएंगे.
यह भी पढ़ें: ICC Rankings: ICC ने जारी की ODI रैंकिंग, मचा बवाल; No.1 पर भारत का ताज बरकरार
क्या है वह कारनामा
डॉन ब्रेडमैन ने जब अपनी टीम के लिए कप्तानी की थी तब उन्होंने सबसे कम पारियां खेलकर ही 1000 रन बना लिए थे. तब से लेकर अब तक इस कीर्तिमान को कोई तोड़ नहीं पाया है और ये टूटेगा तो शुभमन गिल से भी नहीं लेकिन वे डॉन ब्रेडमैन के बाद बतौर कप्तान सबसे तेज एक हजार टेस्ट रन बनाने वाले कप्तान जरूर बन जाएंगे.
इतने पारियों में ही बनाए 1000 रन
दुनिया के महान बल्लेबाजों में शामिल डॉन ब्रेडमैन ने कप्तान बनने के बाद केवल 11 पारियां में ही 1000 रन पूरे कर लिए थे. उनके बाद से कई ऐसे कप्तान हुए जो इस रिकॉर्ड के पास तो पहुंचे लेकिन इसे तोड़ नहीं पाए. एक टाइम ऐसा था कि श्रीलंका के कामेंदु मेंडिस भी इसके काफी करीब थे.
गिल को इस रिकॉर्ड को पूरा करने के लिए 196 रनों की जरूरत
गौरतलब है कि शुभमन गिल ने टेस्ट कप्तान बनने के बाद पहले 10 टेस्ट पारियों में 754 रन बनाए. इसके बाद जब वे घर पर पहला टेस्ट वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलने के लिए मैदान में उतरे तो वहां उन्होंने 50 रन और बनाए. यानी पहली दस पारियों में उन्होंने कुल 805 रन बना लिए. अब एक हजार रन पूरे करने के लिए गिल को सिर्फ 196 रन बनाने की जरूरत है. वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में है. बताया जा रहा है कि यहां की पिच बल्लेबाजों के लिए बेहद मददगार होने वाली है.
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma Diet Plan: रोहित शर्मा के नए लुक पर फिदा हुए फैन्स, रिवील हुआ डाइट प्लान; देखें तस्वीरें
