Afghan FM Press Conference : दिल्ली में अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तारी की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला पत्रकारों की अनुपस्थिति से विपक्ष नाराज है और उन्होंने इसको चौंकाने वाला मामला बताया.
Afghan FM Press Conference : दिल्ली में शुक्रवार को अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी (Aamir Khan Muttaqi) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान एक भी महिला पत्रकार मौजूद नहीं थी, जिसके बाद यह मुद्दा गरमा गया. इसी बीच विपक्ष ने शनिवार को महिला पत्रकारों की अनुपस्थिति को अस्वीकार्य और महिलाओं का अपमान करार दिया. उन्होंने कहा कि इस तरह के भेदभाव के सामने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) की चुप्पी नारी शक्ति पर उनके नारों की खोखली को उजागर करती है. कांग्रेस नेता ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला पत्रकारों की अनुपस्थिति को लेकर पीएम मोदी पर तीखा हमला बोला और कहा कि सार्वजनिक मंच से महिलाओं को दूर रखना बता रहा है कि प्रधानमंत्री उनके साथ नहीं खड़े हैं.
PM मोदी नारी अपमान पर चुप्पी तोड़े
राहुल गांधी ने यह भी कहा कि इस तरह के भेदभाव पर प्रधानमंत्री मोदी की चुप्पी नारी शक्ति पर उनके भाषण के खोखलेपन को उजागर करती है. कांग्रेस नेता ने एक्स पोस्ट में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जब आप महिला पत्रकारों को सार्वजनिक मंचों से बाहर रखने की अनुमति देते हैं तो आप भारत की हर महिला को बता रहे हैं कि आप उनके सामने खड़े होने की लिए बहुत कमजोर हैं. उन्होंने आगे कहा कि हमारे देश में महिलाओं को हर क्षेत्र में काम करने का समान अधिकार है. इसके अलावा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री द्वारा महिलाओं के अधिकारों को मान्यता दिखावा नहीं है तो ये क्या है? मैं पूछना चाहती हूं कि हमारे में सक्षम महिलाओं का अपमान क्यों होने दिया गया? कांग्रेस ने कहा कि यह चौंकाने वाला और अस्वीकार्य है कि भारत सरकार ने दिल्ली में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिलाओं की एंट्री नहीं दी गई.
विपक्ष ने बताया चौंकाने वाला और अस्वीकार्य
इसके अलावा कांग्रेस महासचिव (संचार प्रभारी) जयराम रमेश ने कहा कि भारत में महिला पत्रकारों पर प्रतिबंध लगा दिया गया. यह चौंकाने वाला मामला और अस्वीकार्य है कि भारत सरकार ने इस कैसे असहमति जताई. खासकर अंतरराष्ट्रीय दिवस की पूर्व संध्या पर. दूसरी तरफ प्रियंका गांधी ने इस मामले में प्रधानमंत्री मोदी से अपनी स्थिति स्पष्ट करने का अनुरोध किया है और इस घटना को भारत की कुछ सक्षम महिलाओं का अपमान बताया है. बता दें कि अफगान विदेश मंत्री मुत्ताकी द्वारा शुक्रवार को संबोधित प्रेस कॉन्फ्रेंस में गिने-चुने पत्रकारों की ही भागीदारी रही, जबकि महिला पत्रकारों की अनुपस्थिति भी उल्लेखनीय रही. ऐसा माना जा रहा है कि मीडिया वार्ता में आमंत्रित करने का निर्णय विदेश मंत्री के साथ आए तालिबान अधिकारियों ने लिया था.
यह भी पढ़ें- बिहार चुनावः NDA में सीट बंटवारे को लेकर जीतन मांझी के अलग सुर, उपेंद्र ने कहा-बातचीत अभी पूरी नहीं
