1 MARCH 2024
जानें कैसे मिलता है योजना का फायदा
प्रधानमंत्री मोदी ने 28 फरवरी को PM किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त किसानों के खातों में ट्रांसफर कर दी है। इस योजना के अंतर्गत करीब 10 करोड़ किसानों के खातों में 2-2 हज़ार रुपये की किस्त भेजी गई है। दरअसल किसान निधि योजना के तहत 21 हज़ार करोड़ रुपये सरकार ने ट्रांसफर किए हैं। बता दें कि पिछले साल 15 नवंबर 2023 को बिरसा मुंडा जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने किसान सम्मान निधि योजना की राशि जारी की थी।
क्या है किसान निधि योजना का उद्देश्य ?
भारत एक कृषि प्रधान देश है। हमारे देश की 75 प्रतिशत आबादी किसानों से जुड़े कामों पर निर्भर करती है। कई बार किसानों को आर्थिक संकट की समस्या से जूझना पड़ता है। ऐसे में किसानों की आर्थिक मदद करने के लिए प्रधान मंत्री ने ये योजना बनाई। जिसके तहत सरकार किसानों के खातों में साल में तीन किस्तों में 2 हजार रुपयों का भुगतान करती है। हर साल पहली किस्त अप्रैल से जुलाई, दूसरी किस्त अगस्त से नवंबर और तीसरी किस्त दिसंबर से मार्च के बीच में ट्रांसफर की जाती है।
किस्त आने की कैसे मिलती है जानकारी
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का पैसा जैसे ही किसानों के खातों में आता है। उनके पास एक एसएमएस आता है। साथ ही केंद्र सरकार भी अपनी तरफ से एसएमएस भेजकर किसानों को जानकारी देती है। मैसेज पीएम किसान खाते से जुड़े मोबाइल नंबर पर ही आता है। अगर आपके मोबाइल पर किस्त मिलने का मैसेज नहीं आया है और आपको 16वीं किस्त मिलनी थी तो आप ऑनलाइन भी चेक कर सकते हैं कि सरकार ने आपके बैंक अकाउंट में पीएम किसान योजना का पैसा डाला है या नहीं।
किसान निधि योजना का कैसे लें लाभ
अगर आप सरकार द्वारा दी गयी गाइडलाइन्स का पालन नहीं करते हैं या इस योजना से जुड़े किसान ई-केवाईसी नहीं करवाते हैं तो वो इस योजना के लाभ से वंचित रह जाएंगे। अगर आप इंजीनियर, डॉक्टर या सीए जैसे प्रोफेशन से जुड़े हैं। तब भी आपको इसका लाभ नहीं मिलता। इसके अलावा अगर आप सीनियर सिटीजन हैं और आपकी पेंशन 10 हजार से ज्यादा है या फिर आप कोई रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी हैं, तब भी आप इस स्कीम का लाभ नहीं उठा सकते हैं।
ये भी पढ़ें- शेयर में उछालः बाजार में तेजी के 4 दिनों में निवेशकों की संपत्ति बढ़ी 12.26 लाख करोड़ रुपये