तीनों ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर 17 जनवरी 2024 को टेंग्नौपाल जिले के मोरेह में एक भारतीय रिजर्व बटालियन चौकी और सुरक्षा बलों पर हमला किया था.
New Delhi: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA)ने पिछले साल हिंसा प्रभावित मणिपुर में सुरक्षा बलों पर जानलेवा हमले के आरोपी तीन विद्रोहियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें दो पुलिस कमांडो मारे गए थे और कई अन्य घायल हो गए थे. NIA अधिकारियों ने रविवार को बताया कि तीनों लोगों ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर 17 जनवरी 2024 को टेंग्नौपाल जिले के मोरेह में एक भारतीय रिजर्व बटालियन (आईआरबी) चौकी और सुरक्षा बलों पर हमला किया.
आरोपियों में विद्रोही थांगमिनलेन मेट भी शामिल
गिरफ्तार आरोपियों में टेंग्नौपाल जिले का निवासी और कुकी इंपी टेंग्नौपाल (केआईटी) विद्रोही समूह का सदस्य थांगमिनलेन मेट भी शामिल है. उसने हमले की योजना बनाने और उसे अंजाम देने में अहम भूमिका निभाई थी. बयान में कहा गया है कि अन्य आरोपी कुकी नेशनल आर्मी (केएनए) के सदस्य कामगिनथांग गंगटे और चुराचंदपुर जिले में गांव के स्वयंसेवकों के समूह से जुड़े हेनटिनथांग किपगेन उर्फ थांगनेओ किपगेन को 6 जून को इंफाल से गिरफ्तार किया गया था.
9 जून तक मिली ट्रांजिट रिमांड
तीनों आरोपियों को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, जिन्होंने गुवाहाटी में एनआईए की विशेष अदालत में उनके स्थानांतरण के लिए 9 जून तक ट्रांजिट रिमांड मंजूर की. दोनों उस टीम का हिस्सा थे जिसने घातक हमले को अंजाम दिया था. मई 2023 से इंफाल घाटी स्थित मैतेई और आसपास के पहाड़ियों पर स्थित कुकी-जो समूहों के बीच हिंसा में 260 से अधिक लोग मारे गए हैं और हजारों लोग बेघर हो गए हैं. मालूम हो कि केंद्र सरकार ने इस साल 13 फरवरी को मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाया था.
ये भी पढ़ेंः मणिपुर में फिर पैदा हुए तनाव के हालात, पांच जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद, बिष्णुपुर में लगाया गया कर्फ्यू
