Home Top News मुंबई-अहमदाबाद 508 KM… 320 किमी/घंटे की रफ्तार…समय सिर्फ 2 घंटे,पहली बुलेट ट्रेन पर बड़ा अपडेट

मुंबई-अहमदाबाद 508 KM… 320 किमी/घंटे की रफ्तार…समय सिर्फ 2 घंटे,पहली बुलेट ट्रेन पर बड़ा अपडेट

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
Bullet Train

Bullet Train: भारत की पहली बुलेट ट्रेन परियोजना बहुत अच्छी तरह से आगे बढ़ रही है. रेल मंत्री वैष्णव ने निर्माणाधीन सूरत बुलेट ट्रेन स्टेशन का दौरा किया.

Bullet Train: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को कहा कि भारत की पहली बुलेट ट्रेन परियोजना का 50 किलोमीटर लंबा हिस्सा गुजरात के सूरत और बिलिमोरा के बीच 2027 में खुलेगा और 2029 तक मुंबई और अहमदाबाद के बीच पूरा खंड चालू हो जाएगा. उन्होंने कहा कि चालू होने के बाद बुलेट ट्रेन मुंबई और अहमदाबाद के बीच की दूरी केवल दो घंटे सात मिनट में तय करेगी. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भारत की पहली बुलेट ट्रेन परियोजना बहुत अच्छी तरह से आगे बढ़ रही है. वैष्णव ने निर्माणाधीन सूरत बुलेट ट्रेन स्टेशन का दौरा किया. उन्होंने ट्रैक स्थापना कार्यों और इसके पहले टर्नआउट इंस्टॉलेशन का निरीक्षण किया. उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि पहली बुलेट ट्रेन परियोजना की समग्र प्रगति बहुत अच्छी है. सूरत और बिलिमोरा के बीच परियोजना का पहला 50 किलोमीटर का खंड 2027 तक खुल जाएगा. हम इसकी तैयारी कर रहे हैं. 2028 तक पूरा ठाणे-अहमदाबाद खंड चालू हो जाएगा और 2029 तक पूरा मुंबई-अहमदाबाद खंड खुल जाएगा.

नई तकनीकों का इस्तेमालः वैष्णव

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि मुख्य लाइन की गति क्षमता 320 किमी प्रति घंटा और लूप लाइन के लिए 80 किमी प्रति घंटा है. उन्होंने कहा कि जब भी ट्रेन 320 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से चलेगी, यूटिलिटी केबल कंपन को सोख लेगी. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आगे कहा कि पटरियों के अंदर भी कंपन को सोखने के लिए कई तंत्र लगाए गए हैं. रेल मंत्री वैष्णव ने कहा कि ट्रैक पर विशेष सुरक्षा विशेषताएं हैं ताकि ट्रेन बहुत स्थिर रहे, भले ही बहुत तेज हवा का झोंका हो या अचानक भूकंप आए. वैष्णव ने कहा कि सूरत स्टेशन पर भारी काम पूरा हो गया है. ट्रैक लिंक के साथ-साथ फिनिशिंग और उपयोगिता कार्य तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. आज बुलेट ट्रेन परियोजना पर सूरत स्टेशन में पहला टर्नआउट स्थापित किया गया है. टर्नआउट वह स्थान है जहां ट्रैक या तो जुड़ता है या अलग होता है. यहां कई नई तकनीकों का इस्तेमाल किया गया है.

चार बुलेट ट्रेन कॉरिडोर भी प्रस्तावित

कहा कि उदाहरण के लिए ये रोलर बेयरिंग जिन पर ट्रैक चलेंगे. यह पूरी तरह से एक नई तकनीक है जिसका हम उपयोग कर रहे हैं. ये स्लीपर मिश्रित सामग्री से बने हैं. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि महत्वाकांक्षी बुलेट ट्रेन परियोजना मुंबई से अहमदाबाद तक सभी प्रमुख शहरों की अर्थव्यवस्थाओं को एक कर देगी और जापान की तरह विकास को बढ़ावा देगी. उन्होंने कहा कि मुंबई-अहमदाबाद देश के पश्चिमी भाग में है. आगे चलकर हमारे पास चार बुलेट ट्रेन कॉरिडोर होंगे. मुंबई और अहमदाबाद के बीच भारत की पहली बुलेट ट्रेन 508 ​​किलोमीटर की दूरी तय करेगी. यह मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) क्षेत्र से शुरू होकर गुजरात के वापी, सूरत, आणंद, वडोदरा और अहमदाबाद को जोड़ेगी. इसकी गति 320 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. ट्रेनें अहमदाबाद से मुंबई की दूरी करीब 8 घंटे में तय करती हैं. जबकि बुलेट ट्रेन यही दूरी दो घंटे सात मिनट में तय करेगी.

ये भी पढ़ेंः आज रिटायर हो रहा Mig-21, सालों तक बढ़ाई वायुसेना की ताकत; इन युद्धों में दिखाया दम

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?