Modi Odisha visit: PM मोदी ने शनिवार को ओडिशा को 60,000 करोड़ की सौगात दी. कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया.
Modi Odisha visit: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ओडिशा से बीएसएनएल (BSNL) के स्वदेशी 4G नेटवर्क का उद्घाटन किया. दूरसंचार अवसंरचना को एक बड़ा बढ़ावा देते हुए प्रधान मंत्री मोदी ने शनिवार को बीएसएनएल के ‘स्वदेशी’ 4G स्टैक का उद्घाटन किया, जिससे भारत दूरसंचार उपकरण बनाने वाले देशों की एक प्रतिष्ठित लीग में प्रवेश कर गया. भारत संचार निगम लिमिटेड की रजत जयंती के अवसर पर पीएम ने दूरसंचार सेवा प्रदाता के 92,600 4G प्रौद्योगिकी साइटों सहित 97,500 से अधिक मोबाइल 4G टावरों को भी चालू किया. ये टावर स्वदेशी तकनीक के साथ लगभग 37,000 करोड़ रुपये की लागत से बनाए गए हैं. स्वदेशी 4 जी स्टैक के शुभारंभ ने डेनमार्क, स्वीडन, दक्षिण कोरिया और चीन जैसे देशों की लीग में भारत के प्रवेश को चिह्नित किया.एक अधिकारी ने कहा कि भारत निर्मित नेटवर्क क्लाउड-आधारित, भविष्य के लिए तैयार है और इसे 5G में आसानी से अपग्रेड किया जा सकता है.
60,000 करोड़ की सौगात
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि स्वदेशी 4G नेटवर्क की शुरुआत प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया के दृष्टिकोण के अनुरूप एक परिवर्तनकारी कदम है, जो डिजिटल विभाजन को पाटने और ग्रामीण समुदायों को सशक्त बनाने के साथ-साथ बीएसएनएल के 5G उन्नयन और एकीकरण का मार्ग प्रशस्त करता है. इस लॉन्च के साथ ओडिशा के 2,472 सहित दूरदराज के सीमावर्ती और वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में 26,700 से अधिक असंबद्ध गांवों को कनेक्शन प्राप्त होगा. ये टावर सौर ऊर्जा से संचालित हैं, जो उन्हें भारत के हरित दूरसंचार साइटों का सबसे बड़ा समूह और टिकाऊ बुनियादी ढांचे में एक कदम आगे बनाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ओडिशा के झारसुगुड़ा से दूरसंचार, रेलवे और उच्च शिक्षा जैसे क्षेत्रों में 60,000 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया. मोदी ने देश भर में आठ आईआईटी के विस्तार की आधारशिला रखी, जिससे अगले चार वर्षों में 10,000 नए छात्रों के लिए क्षमता का सृजन होगा.
डबल रफ्तार से आगे बढ़ रहा ओडिशा
उन्होंने बीएसएनएल की स्वदेशी तकनीक से निर्मित 97,500 से अधिक 4जी दूरसंचार टावरों का उद्घाटन किया. उन्होंने संबलपुर शहर में 273 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 5 किलोमीटर लंबे फ्लाईओवर का उद्घाटन किया. जून 2024 में राज्य में भाजपा के सत्ता में आने के बाद से, 15 महीनों में प्रधानमंत्री का यह छठा ओडिशा दौरा था. मोदी का झारसुगुड़ा दौरा सात साल के अंतराल के बाद हो रहा है. वह 22 सितंबर, 2018 को ओडिशा के दूसरे वाणिज्यिक हवाई अड्डे का उद्घाटन करने इस शहर में आए थे. इस मौके पर मोदी ने कहा कि उनकी सरकार गरीबों, महिलाओं, पिछड़ों की सेवा के लिए है. हर व्यक्ति को बुनियादी सुविधाएं पहुंचाना उनकी सरकार का लक्ष्य है. कहा कि चार करोड़ गरीब परिवारों को पक्के घर दिए गए. गरीबों को पक्का घर मिलने से पीढ़ियों का जीवन आसान हो जाता है. मोदी ने अमृत भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाई. कहा कि ओडिशा डबल इंजन की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है.
ये भी पढ़ेंः PM ने नवरात्रि की देशवासियों को दी बधाई, GST को लेकर कही खास बात; शेयर किया भजन
