BJP Releases First List Of Candidates : भारतीय जनता पार्टी की ओर से आज बिहार चुनाव के लिए उम्मीदवारो की पहली सूची जारी कर दी गई है. इस लिस्ट में 71 उम्मीवारों के नाम शामिल हैं.
BJP Releases First List Of Candidates : भारतीय जनता पार्टी यानी BJP की ओर से बिहार चुनावों के लिए पहली लिस्ट जारी कर दी गई. लिस्ट में 71 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. गौर करने वाली बात यह रही कि नंद किशोर यादव का टिकट कट गया है. पटना साहिब से अब रत्नेश कुशवाहा को मौका मिला है. NDA में सीट बंटवारे के बाद BJP को 101 सीट मिली है. अन्य सीटों पर दूसरी लिस्ट में प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई है.
इस मंत्री का कटा टिकट
इतना ही नहीं नंद किशोर के अलावा मंत्री मोतीलाल प्रसाद का रीगा से टिकट काटा गया है. औराई से रामसूरत राय का टिकट कट गया है. वहीं, MLC एवं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को सिवान से प्रत्याशी बनाया गया है. JDU के पूर्व सांसद सुनील पिंटू की BJP में घर वापसी की है और उन्हें सीतामढ़ी से प्रत्याशी बनाया गया है. वहीं, खजौली से अरूण प्रसाद को प्रत्याशी बनाया है. हालांकि, उपेंद्र कुशवाहा के खाते में इस सीट के जाने की चर्चा थी.
यह भी पढ़ें: प्रशांत किशोर ने RJD नेता तेजस्वी यादव पर साधा निशाना, बिहार चुनाव से पहले किया बड़ा दावा
पहली लिस्ट में 9 महिलाओं को भी टिकट
गौरतलब है कि BJP के पहले लिस्ट में 9 महिलाओं को भी जगह दी गई है. इनमें रेणु देवी, गायत्री देवी, देवंती यादव और रमा निषाद उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं.
लिस्ट के प्रमुख उम्मीदवार
- विजय कुमार सिन्हा – सीट: लखीसराय
- सम्राट चौधरी – सीट: तारापुर
- रामकृपाल यादव – सीट: दानापुर
- डॉ. प्रेम कुमार – सीट: गया टाउन
- तारकिशोर प्रसाद – सीट: कटिहार
- आलोक रंजन झा – सीट: सहरसा
- मंगल पांडेय – सीट: सीवान
देखें लिस्ट :





यह भी पढ़ें: NDA आज कर सकता है सीट शेयरिंग का एलान, केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में अंतिम फैसला
