MEA Press Conference: प्रेस ब्रीफिंग में कर्नल सोफिया कुरैशी की तरफ से जानकारी दी गई कि कल रात पाकिस्तान ने 36 ठिकानों पर 300-400 ड्रोन से हमला किया.
MEA Press Conference: भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा पर लगातार खराब होते हालात और इस बीच पाकिस्तान द्वारा लगातार भारतीय आम नागरिक क्षेत्रों और सैन्य ठिकानों पर हमले के प्रयास किए गए हैं. इसको लेकर विदेश मंत्रालय ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें विदेश सचिव विक्रम मिसरी, कर्नल सोफिया कुरैशी, विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने पाकिस्तान के हवाई हमलों और भारत के जवाब को लेकर जानकारी दी.
पाकिस्तान ने 36 ठिकानों पर 300-400 ड्रोन से हमले किए
प्रेस ब्रीफिंग में कर्नल सोफिया कुरैशी की तरफ से जानकारी दी गई कि कल रात पाकिस्तान ने 36 ठिकानों पर 300-400 ड्रोन से हमला किया. हमले में तुर्किए के ड्रोन्स को इस्तेमाल किया गया था. पाकिस्तान ने बठिंडा के सैन्य ठिकानों पर ड्रोन छोड़े थे जिनको ध्वस्त कर दिया गया. जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना के कुछ जवानों के हताहत होने की भी जानकारी दी गई. ये हमले लेह से सर क्रीक तक किए गए थे.
नागरिक विमानों को ढाल बना रहा पाकिस्तान
कर्नल सोफिया ने बताया कि भारत ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के ऊपर 4 ड्रोन से जवाबी कार्रवाई की. जबकि पाकिस्तान अपने नागरिक विमानों को हमारे हमलों से बचने के लिए ढाल की तरह इस्तेमाल कर रहा है. हमले के बीच भी पाकिस्तान ने अपने नागरिकों की परवाह किए बगैर कराची से लाहौर की फ्लाइट को जारी रखा. पाकिस्तान ने इस दौरान दमम से लाहौर में एक फ्लाइट लैंड भी करवाई थी. लेकिन भारत नागरिकों को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहता है.
भारत ने पाकिस्तान की हरकतों का जिम्मेदारी से दिया जवाब
भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान की हरकतों का बड़ी संजीदगी और जिम्मेदारपूर्ण तरीके से जवाब दिया है. इसके साथ ही विक्रम मिसरी ने ये भी कहा कि आईएमएफ की बैठक आज होनी है, हम बैठक में अपना पक्ष रखने वाले हैं. हमारा जो भी नजरिया है हम बोर्ड के सामने रखेंगे. आगे बोर्ड क्या फैसला करता है ये उनके ऊपर है. पाकिस्तान ने आज सुबह जो भी हमले हमारी सीमा के भीतर किए थे उनका हमने माकूल जवाब दिया है.
ये भी पढ़ें..गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को भेजी खास चिट्ठी, जानिए क्या दिए गए हैं निर्देश?
