Amit Shah 61st Birthday: गृह मंत्री अमित शाह आज अपना 61वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें खास अंदाज़ में विश किया है.
22 October, 2025
Amit Shah 61st Birthday: राजनीति के मैदान के सबसे रणनीतिक खिलाड़ियों में से एक, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज अपना 61वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें खास अंदाज़ में बधाई दी. इस मौके पर पीएम ने देश की सुरक्षा के प्रति उनके योगदान की जमकर सराहना की.
पीएम की बधाई
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- गृह मंत्री अमित शाह जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. जनसेवा के प्रति समर्पण की भावना और मेहनती स्वभाव की वजह से उन्हें खूब सराहा जाता है. उन्होंने भारत के आंतरिक सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने का काम किया है. यह सुनिश्चित किया है कि हर भारतीय सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन जी सके. इसके अलावा नरेन्द्र मोदी ने अमित शाह की लंबी आयु और स्वस्थ जीवन की भी कामना की.
यह भी पढ़ेंः तेजस्वी यादव पर शाह ने साधा निशाना, कहा- ‘नया मुखौटा पहने जंगल राज’ पर भरोसा मत करना
राजनीति के चाणक्य
राजनीति में ‘रणनीति के शिल्पकार’ कहे जाने वाले अमित शाह का जन्म 22 अक्तूबर, 1964 को मुंबई में हुआ था. अपनी बेहतरीन राजनीतिक समझ, संगठन क्षमता और निर्णायक नेतृत्व शैली के कारण उन्हें भारतीय राजनीति का ‘चाणक्य’ भी कहा जाता है. उन्होंने बीजेपी को देश के कोने-कोने तक पहुंचाने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है. गृह मंत्री के रूप में अमित शाह ने देश की आंतरिक सुरक्षा को सुदृढ़ करने के कई बड़े कदम उठाए हैं. आतंकवाद, नक्सलवाद और क्राइम से निपटने के लिए उनकी सख्त नीतियों ने एक नया ढांचा खड़ा किया. जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 को हटाने से लेकर सीएए कानून तक, अमित शाह के कार्यकाल में कई ऐतिहासिक फैसले लिए गए.
पर्सनल लाइफ
पॉलिटिक्स से अलग, अमित शाह को पढ़ने, क्रिकेट देखने और ट्रेडिशनल भारतीय संगीत सुनने का शौक है. उनके जन्मदिन पर पार्टी नेताओं, सपोर्टर्स और आम जनता ने सोशल मीडिया पर शुभकामनाओं की बाढ़ ला दी. एक्स से लेकर फेसबुक तक, हर जगह हैप्पी बर्थडे अमित शाह ट्रेंड करता दिखा.
यह भी पढ़ेंः ‘भारत ने हमेशा धर्म का पालन किया’, PM मोदी बोले- ऑपरेशन सिंदूर ने अन्याय का बदला लिया
