Home राज्यDelhi दीवाली के बाद दिल्ली में AQI बढ़ने से सियासी पारा हाई, पटाखों पर AAP-BJP में जोरदार तकरार

दीवाली के बाद दिल्ली में AQI बढ़ने से सियासी पारा हाई, पटाखों पर AAP-BJP में जोरदार तकरार

by Sachin Kumar
0 comment

Delhi AQI : दिल्ली में एक बार फिर प्रदूषण रेड अलर्ट के निशान पर पहुंच गया है. इसी बीच AQI का मुद्दा सियासी अखाड़ा भी बन गया है और AAP-BJP एक दूसरे के ऊपर आरोप प्रत्यारोप कर रही हैं.

Delhi AQI : दीवाली के बाद दिल्ली की हवा में जहर घुल गया और मंगलवार की सुबह AQI 500 के करीब दर्ज किया गया था. अब लोगों ने घर के बाहर निकलने से पहले मास्क लगाने भी शुरू कर दिए हैं. इसी बीच दिल्ली में AQI में बढ़ने से सियासी पारा भी बढ़ गया है. विपक्षी दल आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली सरकार की आलोचना की, जबकि BJP ने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के नेतृत्व वाली पार्टी द्वारा शासित पंजाब में पराली जलाने को इस समस्या के लिए जिम्मेदार ठहराया है. AAP की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार से जानना चाहा कि उसने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए कृत्रिम बारिश कराने का फैसला क्यों किया?

बैन किए गए पटाखे फोड़े : AAP

सौरभ भारद्वाज ने रेखा सरकार पर आरोप लगाया कि दीवाली के दौरान बैन किए गए पटाखे फोड़े गए और सवाल किया कि क्या दिल्ली सरकार पटाखा निर्माण लॉबी के साथ मिलीभगत कर रही है. AAP नेता ने दावा किया कि दीवाली की रात वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) का कोई डेटा उपलब्ध नहीं था और इसके लिए BJP ही जिम्मेदार है. वहीं, जवाबी हमला करते हुए BJP प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने एक बयान में सौरभ भारद्वाज समेत AAP नेताओं पर दीवाली और पटाखे फोड़ने पर वायु गुणवत्ता में गिरावट का दोष मढ़कर वह सिर्फ अल्पसंख्यक वोट को इकट्ठा करने के लिए तुष्टिकरण करने की राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि यही वजह है कि वह किसी न किसी मुद्दे को लाकर जनता के बीच में भ्रम फैलाते रहते हैं.

कांग्रेस-AAP ने प्रदूषण के लिए कुछ नहीं किया : BJP

वीरेंद्र सचदेवा ने जोर देकर कहा कि दीवाली पर पटाखे फोड़ना एक स्वागत योग्य संकेत है और शहर में वायु प्रदूषण की स्थिति पर कोई खास नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ा है. उन्होंने बताया कि पिछले साल AAP सरकार के दौरान 31 अक्टूबर, 2024 की सुबह दिल्ली का AQI 396 दर्ज किया गया था. सचदेवा ने आगे कहा कि इसकी तुलना में इस साल 21 अक्टूबर को दिल्ली का औसत AQI 356 दर्ज किया गया. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस और AAP के नेतृत्व वाली सरकारों ने प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए कुछ नहीं किया. लेकिन जब रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाली BJP सरकार ने स्थिति में सुधार के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम कर रही है तो इनकी पार्टी के नेता बयानबाजी कर रहे हैं. सचदेवा ने दिल्ली में प्रदूषण के लिए पंजाब में किसानों द्वारा पराली जलाने को लेकर जिम्मेदार ठहराया.

यह भी पढ़ें- नीतीश ने शुरू किया चुनाव प्रचार, लालू पर साधा निशाना; कहा- महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?