CM Nitish Kumar On Jobs Amid Bihar Election : बिहार में चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार युवाओं के लिए लगातार एलान किए जा रहे हैं. अब उन्होंने उद्योग से जुड़े युवाओं के लिए बड़ा एलान किया है.
CM Nitish Kumar On Jobs Amid Bihar Election : बिहार के सियासत में लगातार उथल-पुथल देखी जा रही है. लगातार वोटर्स को लुभाने के लिए राजनीतिक पार्टियां बड़े-बड़े वादे कर रही है. ऐसे में चुनाव से पहले एक बार बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने युवाओं के लिए बड़ा एलान किया है. इसे लेकर उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने लिखा कि अगले 5 सालों में 1 करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार देने का उद्देश्य रखा गया है. उन्होंने आगे लिखा कि सरकार उद्योग लगाने और स्वरोजगार करने वालों को कई तरह की सुविधाएं प्राप्त कराएगी. निजी क्षेत्रों को भी बिहार में उद्योग लगाने के लिए विशेष आर्थिक पैकेज दिया जाएगा.
सोशल मीडिया पर किया एलान
सीएम नीतीश कुमार ने पोस्ट कर लिखा कि साल 2020 में सात निश्चय-2 के तहत किए गए एलान के क्रम में हमारी सरकार ने 50 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार देने के उद्देश्य को पूरा कर लिया है. इसके बाद से अब हमारी सरकार ने अगले 5 सालों में 1 करोड़ युवाओं को नौकरी देने का उद्देश्य रखा है. राज्य में उद्योग लगाने और स्वरोजगार करने वालों को कई तरह की सुविधाएं देकर सरकार उन्हें प्रोत्साहित कर रही है. अब बिहार में इंडस्ट्री लगाने के लिए उद्यमियों को विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा की गई है.
निजी क्षेत्रों के लिए विशेष पैकेज का एलान
इसके साथ ही सीएम नातीश कुमार ने निजी क्षेत्रों को बिहार में उद्योग लगाने हेतु प्रोत्साहित करने के लिए सरकार की ओर से विशेष आर्थिक पैकेज देने का फैसला लिया है. इसके तहत
कैपिटल सब्सिडी, ब्याज (Interest) सब्सिडी और GST के लिए दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि को डबल किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Bihar : SIR को लेकर बिहार में बवाल! जानें क्या होती है इसकी प्रक्रिया और इसका असर?
उद्योग लगाने के लिए सभी जिलों में जमीन की व्यवस्था की जाएगी और ज्यादा रोजगार देने वाले उद्योगों को फ्री में जमीन दी जाएगी.
उद्योग लगाने के लिए आवंटित जमीन पर अगर कोई विवाद होगा तो इसे खत्म किया जाएगा.
यह सभी सुविधाओं को अलगे 6 महीने में इंडस्ट्री लगाने वाले उद्यमियों को दी जाएंगी. इसके साथ ही कई और प्रावधान भी किए गए जिससे उन्हें काफी मदद मिलेगी. उन्होंने आगे लिखा कि इस जुड़ी विस्तृत अधिसूचना अलग से जारी की जाएगी. राज्य सरकार की इस पहल का लक्ष्य बिहार में उद्योगों को बढ़ावा देना है. बिहार के युवा पक्ष और ज्यादा आत्मनिर्भर बनें और उन्हें ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिल सके जिससे उनका भविष्य सुरक्षित हो.
यह भी पढ़ें: Bihar News: चुनावी मोड पर दिख रहे हैं CM नीतीश कुमार, कर रहे हैं योजनाओं का एलान
