Home Top News PM मोदी को मिला त्रिनिदाद एंड टोबैगो का सर्वोच्च सम्मान, 25 अवॉर्ड से हो चुके हैं सम्मानित

PM मोदी को मिला त्रिनिदाद एंड टोबैगो का सर्वोच्च सम्मान, 25 अवॉर्ड से हो चुके हैं सम्मानित

by Live Times
0 comment

PM Modi Receives 25th Global Honour : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके त्रिनिदाद एंड टोबैगो के दौरे पर उन्हें सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद एंड टोबैगो’ से सम्मानित किया गया. वह ये सम्मान पाने वाले पहले विदेशी नेता हैं.

PM Modi Receives 25th Global Honour : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस समय अपने 5 देशों के दौरे पर हैं. 4 जुलाई को वह त्रिनिदाद एंड टोबैगो पहुंचे जहां उन्हें वहां का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद एंड टोबैगो’ से सम्मानित किया गया. यह सम्मान को पाने वाले वह पहले विदेशी नेता हैं. उन्हें मिला ये सम्मान 25वां अंतरराष्ट्रीय सम्मान है. उन्हें ये सम्मान त्रिनिदाद एंड टोबैगो की राष्ट्रपति क्रिस्टीन कांगालू ने दिया.

क्या बोली पीएम?

इस खास मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि यह सम्मान भारत और त्रिनिदाद एंड टोबैगो के बीच गहरी और शाश्वत दोस्ती का प्रतीक है. उन्होंने आगे कहा कि मैं इस सम्मान को 140 करोड़ भारतीयों से स्वीकार करता हूं. प्रधानमंत्री मोदी को यह सम्मान न केवल एक व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि यह भारत की वैश्विक प्रतिष्ठा और सशक्त होती कूटनीति का प्रमाण है. ‘

इस दौरान उन्होंने वहां की सरकार का भी आभार व्यक्त किया है. बता दें कि इसके पहले त्रिनिदाद एंड टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिसेसर ने पीएम मोदी की वैश्विक नेतृत्व क्षमता, प्रवासी भारतीय समुदाय से उनके मजबूत रिश्तों और कोविड के दौरान उनके मानवीय प्रयासों की सराहना करते हुए यह सम्मान देने का एलान किया था.

यह भी पढ़ें: ENG vs IND 2nd Test : तीसरे दिन दिखा सिराज का कमाल, गेंद के जरिए बरपाया कहर; इंग्लैंड की हालत हुई पस्त

पीएम को मिला 25वां सम्मान

यहां पर आपको बता दें कि यह पीएम मोदी को मिला 25वां अंतरराष्ट्रीय नागरिक सम्मान है. इसके पहले उन्हें घाना के राष्ट्रपति जॉन ड्रमानी महामा ने उन्हें देश का राष्ट्रीय सम्मान ‘ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’ से सम्मानित किया था. इसके पहले साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस ने प्रधानमंत्री मोदी को निकोसिया में राष्ट्रपति भवन में साइप्रस का सम्मान ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ मकारियोस III से नवाजा था. वहीं, मॉरीशस और श्रीलंका ने भी पीएम को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से दिया था.

यह भी पढ़ें: New Announcement : CM योगी ने इन कर्मचार‍ियों को दिया गिफ्ट, इस प्रस्‍ताव को हरी झंडी

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?