Home Top News PM Modi: भारत माता की जय नारे के बीच PM का लाल किले से संबोधन, युवाओं को तोहफा

PM Modi: भारत माता की जय नारे के बीच PM का लाल किले से संबोधन, युवाओं को तोहफा

by Live Times
0 comment
Independence Day 2025

Independence Day 2025 : भारत आज 79वें स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस जश्न में पूरा देश डूबा है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिल्ली के लाल किले से देश को संबोधित कर रहे हैं.

Independence Day 2025 : भारत आज 79वें स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. ब्रिटिश शासन से देश को 15 अगस्त, 1947 को आजादी मिली थी. इस जश्न में पूरा देश डूबा हुआ है. इस कड़ी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज बतौर पीएम 12 वीं बार लाल किले से तिरंगा फहराया है है और अब वह देश को इस खास मौके पर संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने जम्मू में हुए पहलगाम हमले का भी जिक्र किया है.

ऑपरेशन सिंदूर के 100 दिन पूरे

इस दौरान पीएम मोदी ने लाल किले से ये भी बताया कि पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में चलाया गया ऑपरेशन सिंदूर को आज 100 दिन भी पूरे हो रहे हैं. ऐसे में उन्होंने देश के नाम अपने संबोधन में ऑपरेशन सिंदूर, राष्ट्रीय सुरक्षा, आर्थिक विकास और अपने कार्यकाल में कल्याणकारी योजनाओं के विस्तार पर जोर दे सकते हैं.

मेड इन इंडिया फाइटर जेट इंजन

इस संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि तकनीक के चलते कुछ देश शिखर तक पहुंचे हैं. हम समुद्र मंथन की ओर जा रहे हैं. ऐसे में नेशनल डीप वाट मिशन की शुरुआत जल्दी ही की जाएगी. समंदर में गैस और तेल के भंडार छिपे हुए हैं. हम ऑपरेशन गगनयान की तैयारी कर रहे हैं. स्पेस सेक्टर में तेजी से काम किया जा रहा है. हम स्पेस में अपना स्पेस सेंटर बनाएंगे. इस दौरान उन्होंने देश के युवाओं, इंजीनियरों और पेशेवरों का आह्वान करता हूं कि क्या हमारा अपना मेड इन इंडिया फाइटर जेट इंजन नहीं हो सकता. होना चाहिए. लड़ाक विमानों के लिए अपना इंजन होना चाहिए.

10 नए न्यूक्लियर रिएक्टर के लिए काम जारी

इस बीच प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में विकास कर रहे हैं. 10 नए न्यूक्लियर रिएक्टर बनाने का काम जारी है. परमाणु ऊर्जा की क्षमता को 10 गुना तक बढ़ाएंगे. इस सेक्टर में निजी क्षेत्र के लिए भी रास्ते खुल गए हैं.

हम न्यूक्लियर धमकी से डरने वाले नहीं

पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए पाकिस्तान के नापाक हरकतों को लेकर कहा कि 15 अगस्त का दिन बेहद खास और अहम है. इस दिन मुझे लाल किले की प्राचीर से ऑपरेशन सिंदूर के वीर जांबाजों को सलाम करने का मौका मिला है. ऑपरेशन सिंदूर के जरिए हमारे सैनिकों ने दुश्मनों को उनकी सोच से परे सजी दी. इसके चलते पाकिस्तान में इतनी तबाही हुई है जिसे लेकर रोजाना कोई न कोई खुलासे हो रहे हैं. हमारा देश दशकों से आतंक झेल रहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत अब न्यूक्लियर धमकियों को सहने वाला नहीं है.

विकसित भारत रोजगार योजना लागू

पीएम ने देश के युवाओं के लिए बड़ा तोहफा दिया है. आज यानी 15 अगस्त के दिन मेरे देश के युवाओं के लिए एक लाख करोड़ की योजना शुरू हो गई है. निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पाने वाले लड़के और लड़कियों को 15 हजार रुपये सरकार की तरफ से दिए जाएंगे. इससे 3.5 करोड़ युवाओं को रोजगार मिलेगा.

यह भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस समारोह के पहले Jammu की बढ़ी सुरक्षा, पुलिस की ऐसी है तैयारी; सीमा पर पैनी नजर

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?