Shubhanshu Shukla: शुभांशु शुक्ला भारत में रविवार को आए थे और एयरपोर्ट पर पहुंचें भारतीयों ने उनका भव्य स्वागत किया था. इसी बीच अब शुक्ला ने पीएम मोदी से मुलाकात की और अपना अनुभव शेयर किया.
Shubhanshu Shukla: अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) में जाकर इतिहास रचने भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला (Shubhanshu Shukla) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) से सोमवार की शाम मुलाकात की. इस दौरान शुक्ला ने पीएम मोदी से अंतरिक्ष में बिताए पलों को साझा किया और उसके बारे में जानकारी दी. अंतरिक्ष यात्री रविवार को भारत लौटे थे और आज लोकसभा में विपक्ष की तरफ से काफी शोरगुल के बीच में चर्चा भी हुई थी. बता दें कि वतन वापसी के दौरान उनका स्वागत भारतीयों ने ढोल नगाड़ों के साथ किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और ISRO प्रमुख वी नारायणन समेत भारतीय बड़ी संख्या मौजूद रहे थे.
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद लखनऊ जाएंगे!
वहीं, शुभांशु की पत्नी कामना और बेटा कियाश भी स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. शुभांशु की एक साल बाद वापसी हुई है, क्योंकि ISS में जाने से पहले उन्होंने अमेरिका में एक साल तक प्रशिक्षण लिया था. दूसरी तरफ शुभांशु के साथ ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालकृष्णन नायर ने भी वतन वापसी की, उन्हें एक्सिओम-4 मिशन के लिए बैकअप अंतरिक्ष यात्री के रूप में चुना गया था. साथ ही प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करने के बाद उम्मीद है कि वह अपने गृहनगर लखनऊ भी प्रस्थान करेंगे. इसके बाद 22-23 अगस्त को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के समारोह में भाग लेने के लिए दिल्ली लौटेंगे.
भारत के लिए गर्व का क्षण : जितेंद्र सिंह
बता दें कि शुभांशु की वतन वापसी पर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा था कि भारत और ISRO के लिए यह गर्व का क्षण है. प्रधानमंत्री मोदी की नेतृत्व वाली सरकार के लिए गौरव का क्षण है. उन्होंने आगे कहा कि भारत का अंतरिक्ष गौरव देश की धरती को छू रहा है और इसके सबूत अब दिल्ली पहुंच गए हैं. उन्होंने कहा कि अब शुभांशु को घर वापसी करके काफी अच्छा लग रहा होगा. इसके अलावा शुभांशु जिस एक्सिओम-4 मिशन के लिए ISS गए थे वह 25 जून को फ्लोरिडा के लिए रवाना हुआ था और 26 जून को ISS पहुंच गया था. इसके बाद 15 जुलाई को उन्होंने अपने तीन साथियों के साथ धरती पर वापसी की थी.
यह भी पढ़ें- ट्रंप-पुतिन मुलाकात के बाद मोदी-पुतिन वार्ता, अलास्का शिखर सम्मेलन के बारे में दी जानकारी
