Home Top News Pooja Pal ने CM योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात, क्या यह है नए बदलाव की सुगबुगाहट?

Pooja Pal ने CM योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात, क्या यह है नए बदलाव की सुगबुगाहट?

by Live Times
0 comment
Pooja Pal Meet UP CM

Pooja Pal Meet UP CM : उत्तर प्रदेश में सियासी पारा चढ़ता जा रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि समाजवादी पार्टी से निष्कासित होने के बाद पूजा पाल ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है.

Pooja Pal Meet UP CM : उत्तर प्रदेश में लगातार सियासी पारा लगातार चढ़ता जा रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि समाजवादी पार्टी से निष्कासित होने के बाद पूजा पाल ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. उन्होंने सीएम के सरकारी आवास पर उनसे मुलाकात की है. SP से बाहर निकले के बाद से ये मुलाकात कई सवाल खड़े कर रहा है और सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है.

पूजा पाल ने दिया नए कयासों को जन्म

यहां पर बता दें कि पूजा पाल ने यूपी विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारफ की थी. ये बात SP के मुखिया अखिलेश यादव को रास नहीं आई और उन्होंने पूजा को देर रात पार्टी से बाहर निकालने का एलान कर दिया. लेकिन हैरानी तो तब हुई जब निष्कासित होने के कुछ समय के बाद ही उन्होंने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं और कई कयासों को जन्म दे रही है.

पूजा ने क्यों कि सीएम की तारीफ?

गौरतलब है कि पूजा पाल को समाजवादी पार्टी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों और अनुशासनहीनता के आरोप में पार्टी से बाहर निकाल दिया है. ऐसा इसलिए क्योंकि पूजा पाल ने विधानसभा के मॉनसून सत्र के दौरान ‘विजन-2047’ पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीतियों की खुलकर तारीफ की थी. इस दौरान उन्होंने कहा था कि योगी सरकार की अपराध विरोधी नीतियों ने उनके पति राजू पाल के आरोपियों को सजा दिलाने में अहम भूमिका निभाई है.

निष्कासित होने के बाद पूजा पाल का बयान

निष्कासित होने के बाद से उन्होंने कहा कि मैंने सच बोला और आगे भी बोलती रहूंगी. मैं उन महिलाओं की आवाज हूं बनकर सामने आई हूं जिन्होंने अपनों को खोया है. पूजा ने आगे कहा कि योगी जी ने अतीक अहमद जैसे माफियाओं का खात्मा कर कई परिवारों को न्याय दिलाया है.

यह भी पढ़ें: वोटर्स को लुभाने के लिए CM Nitish Kumar ने चला नया दांव, इन लोगों को फ्री में मिलेगी जमीन

अतीक अहमद ने की थी पति की हत्या

पूजा पाल के पति राजू पाल प्रयागराज पश्चिम से BSP विधायक थे. साल 2005 में उनकी दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी. हत्या का आरोप माफिया-राजनेता अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ पर लगा था. इसके बाद से साल 2023 में अतीक अहमद और अशरफ की पुलिस हिरासत में हत्या हो गई थी, जिसके बाद से पूजा पाल ने योगी सरकार की नीतियों की जमकर तारीफ की थी.

क्या BJP में हो सकती हैं शामिल

सीएम योगी से मुलाकात के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि पूजा पाल जल्द ही BJP का दामन पकड़ सकती हैं. इसके पहले साल 2024 में उन्होंने राज्यसभा चुनाव में सपा की पार्टी लाइन के खिलाफ जाकर क्रॉस-वोटिंग की थी और फूलपुर उपचुनाव में BJP प्रत्याशी का समर्थन किया था.

यह भी पढ़ें: दिल्लीवासियों को PM Modi का तोहफा, द्वारका एक्सप्रेसवे और UER-II का किया उद्घाटन

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?