Home मनोरंजन भगवान गणेश पर बनी लोकप्रिय फिल्में; बच्चों से बड़ों तक सबको पसंद आती हैं गजानन की कहानियां

भगवान गणेश पर बनी लोकप्रिय फिल्में; बच्चों से बड़ों तक सबको पसंद आती हैं गजानन की कहानियां

by Jiya Kaushik
0 comment

Movies Based on Lord Ganesh: भगवान गणेश पर बनी ये फिल्में सिर्फ धार्मिक कथाओं का चित्रण नहीं करतीं, बल्कि उनमें दोस्ती, नैतिकता, ज्ञान और साहस जैसे संदेश भी छुपे होते हैं.

Movies Based on Lord Ganesh: भारत में भगवान गणेश को बुद्धि, ज्ञान और मंगल के देवता के रूप में पूजा जाता है. यही कारण है कि फिल्मों और एनीमेशन की दुनिया में भी उनकी कथाओं और लीलाओं को बार-बार प्रस्तुत किया गया है. खासकर बच्चों के लिए बनी एनिमेटेड फिल्मों से लेकर सिनेमा हॉल में गूंजती पौराणिक कथाओं तक, हर बार दर्शकों ने इन्हें खूब सराहा है. आइए जानते हैं भगवान गणेश पर बनी कुछ प्रमुख फिल्मों के बारे में.

My Friend Ganesha (2008)

इस हिंदी फिल्म ने बच्चों के बीच जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की। फिल्म की कहानी एक छोटे बच्चे और भगवान गणेश की दोस्ती पर आधारित है. इसमें गणेशजी आधुनिक अंदाज में नज़र आते हैं, जो अपने भक्त की हर समस्या को हल करने में मदद करते हैं. यह फिल्म न केवल धार्मिक आस्था से जुड़ी थी, बल्कि इसमें दोस्ती और नैतिक शिक्षा का भी शानदार संगम दिखा.

Bal Ganesh Series (2007 और 2009)

“Bal Ganesh” और “Bal Ganesh 2” एनिमेटेड फिल्मों की श्रृंखला है, जिसने बच्चों को बेहद आकर्षित किया. इन फिल्मों में भगवान गणेश के बचपन की कहानियां, उनकी शरारतें और दानवों पर उनकी विजय को रोचक ढंग से प्रस्तुत किया गया है. रंगीन एनीमेशन और संगीतमय प्रस्तुति ने इसे परिवारों के लिए देखने लायक फिल्म बना दिया.

Shri Vinayaka Vijayamu (1979)

यह फिल्म भगवान गणेश की उत्पत्ति और उनके पराक्रम पर आधारित है. मशहूर टॉलीवुड निर्देशक कमलाकर कामेश्वर राव के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता हासिल की. इसमें दिखाया गया कि किस तरह गणेशजी ने एक राक्षस को परास्त कर धर्म और न्याय की स्थापना की. यह फिल्म आज भी दक्षिण भारतीय पौराणिक फिल्मों में एक महत्वपूर्ण स्थान रखती है.

भगवान गणेश पर बनी ये फिल्में सिर्फ धार्मिक कथाओं का चित्रण नहीं करतीं, बल्कि उनमें दोस्ती, नैतिकता, ज्ञान और साहस जैसे संदेश भी छुपे होते हैं. चाहे “My Friend Ganesha” जैसी मॉडर्न कहानी हो या “Shri Vinayaka Vijayamu” जैसी पौराणिक गाथा, गणेशजी पर आधारित फिल्मों ने हमेशा दर्शकों को जोड़कर रखा है.

यह भी पढ़ें: Movies Based On Krishan: श्रीकृष्ण पर बनी फ़िल्में! पर्दे पर जीवंत हुईं भगवान की लीलाएं और संदेश

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?