Pak Spy Arrested: पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंट्स भारतीय मोबाइल नंबरों का दुरुपयोग कर रहे हैं. इस सूचना के आधार पर जांच शुरू की गई.
Pak Spy Arrested: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने राजस्थान के भरतपुर जिले के डींग क्षेत्र से कासिम नामक एक व्यक्ति को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया है. कासिम पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के लिए जासूसी करने का आरोप है. जांच में खुलासा हुआ है कि कासिम ने बुआ से मिलने के बहाने दो बार पाकिस्तान की यात्रा की और वहां कुल 90 दिन रहा, जहां उसने ISI के साथ मिलकर जासूसी की ट्रेनिंग ली.
पाकिस्तानी खुफिया एजेंट्स को भारतीय सिम कार्ड उपलब्ध कराए
दिल्ली पुलिस के अनुसार, कासिम ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंट्स को भारतीय सिम कार्ड उपलब्ध कराए, जिनका उपयोग भारत में संवेदनशील जानकारी, विशेष रूप से भारतीय सेना और सरकारी कार्यालयों से संबंधित सूचनाएं एकत्र करने के लिए किया जाता था. ये सिम कार्ड व्हाट्सएप के जरिए ISI के भारतीय सहयोगियों से संपर्क करने में इस्तेमाल हो रहे थे.
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंट्स भारतीय मोबाइल नंबरों का दुरुपयोग कर रहे हैं. इस सूचना के आधार पर जांच शुरू की गई, जिसमें कासिम का नाम सामने आया. जांच में पता चला कि कासिम ने अगस्त 2024 और मार्च 2025 में पाकिस्तान की यात्रा की थी. अपनी दूसरी यात्रा के दौरान उसने एक महीने तक ISI से जासूसी का प्रशिक्षण लिया.
कासिम को भरतपुर से गिरफ्तार किया
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कासिम को भरतपुर से गिरफ्तार किया और उसे दिल्ली लाकर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. कासिम के खिलाफ ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट (OSA) के तहत मामला दर्ज किया गया है. सूत्रों के अनुसार, कासिम एक मुस्लिम मौलवी है और वह ISI के हैंडलर्स के साथ एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग ऐप्स और सोशल मीडिया के जरिए संपर्क में था.
कासिम के भाई का भी ISI से संबंध होने की आशंका
पुलिस ने बताया कि कासिम के भाई का भी ISI से संबंध होने की आशंका है, जो फिलहाल फरार है. जांच एजेंसियां कासिम के बैंक खातों और मोबाइल फोन की जांच कर रही हैं ताकि उसके अन्य सहयोगियों और नेटवर्क का पता लगाया जा सके. यह गिरफ्तारी हाल ही में भारत में ISI से जुड़े जासूसी नेटवर्क के खिलाफ चल रही व्यापक कार्रवाई का हिस्सा है. पिछले कुछ हफ्तों में पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में 12 से अधिक लोगों को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें..EC की तैयारीः 4 राज्यों के चुनाव अधिकारियों का प्रशिक्षण शुरू, चुनाव संपन्न कराने की दी जाएगी ट्रेनिंग
