सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर को शामिल किया जाना खुद कांग्रेस को ही नागवार गुजर रहा है.
Congress-BJP Row Over Shashi Tharoor: सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर को शामिल करने पर कांग्रेस भड़की हुई है और बीजेपी पर लगातार निशाना साध रही है. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने शशि थरूर को शामिल किए जाने पर बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. जयराम रमेश ने कहा कि सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के लिए कांग्रेस की तरफ से जो चार नाम भेजे गए थे, उन्हें शामिल नहीं किया गया बल्कि शशि थरूर को जगह दी गई है. जयराम रमेश के मुताबिक, कांग्रेस की तरफ से जो नाम भेजे गए थे उसमें गौरव गोगोई, आनंद शर्मा, अमरिंदर सिंह राजा वडिंग और सैयद नासिर हुसैन का नाम शामिल था. जयराम रमेश ने कहा, ‘केंद्र सरकार की मानसिकता शरारतपूर्ण है और उसके द्वारा खेल खेला जा रहा है. बिना देश की मुख्य विपक्षी पार्टी की सलाह के बिना उसके नेता को शशि थरूर को सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल करना गलत है और ऐसा नहीं किया जाना चाहिए.”
इशारों-इशारों में थरूर पर साधा निशाना
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने इशारो-इशारों में पार्टी नेता शशि थरूर पर भी निशाना साध दिया. जयराम रमेश बोले, “इसे लोकतांत्रिक परंपरा नहीं कहा जा सकता कि आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल में शामिल होने वाले नेता अपने पार्टी नेतृत्व से अनुमति लेना भी जरूरी न समझें. जमीन-आसमान का फर्क है कांग्रेस में होने और कांग्रेस के होने में. केंद्र सरकार ने भी इस मुद्दे पर ईमानदारी नहीं दिखाई. विमर्श पंचर होने पर अब केंद्र सरकार ध्यान भटकाने की कोशिशों में लगी है.”
क्यों मचा है बवाल?
अहम ये है कि ऑपरेशन सिंदूर और भारत-पाकिस्तान में हुए तनाव के बाद अब भारत अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर अपनी बात रखेगा. इसके लिए सरकार ने प्रतिनिधिमंडल चुना है जिसमें अन्य नेताओं के साथ ही शशि थरूर भी शामिल हैं. इस जिम्मेदारी के बाद खुद शशि थरूर भी अपने रुख पर स्पष्टीकरण दे चुके हैं. शशि थरूर ने कहा है कि राष्ट्रीय हित के मुद्दे पर वो सदा अपनी सेवाएं देते रहेंगे. अहम ये है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही शशि थरूर लगातार राष्ट्रीय हित के मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रख रहे थे. शशि थरूर को लेकर राजनीतिक गलियारों में भी चर्चाएं थीं कि वो बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. खुद कई कांग्रेसी नेता शशि थरूर के बदले रुख से हैरान थे और लगातार कह रहे थे कि शशि थरूर बीजेपी का भाषा बोल रहे हैं. जो भी हो माना जा रहा है कि ये मुद्दा अभी नहीं थमेगा और इस पर आने वाले दिनों में भी जमकर बवाल होगा.
ये भी पढ़ें- ‘राष्ट्रीय हित के लिए पीछे नहीं हटेंगे…’ सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को लेकर बोले शशि थरूर
