Home Latest News & Updates जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में घुसपैठ की साजिश नाकाम, सेना के एनकाउंटर में दो आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में घुसपैठ की साजिश नाकाम, सेना के एनकाउंटर में दो आतंकी ढेर

by Live Times
0 comment
Two Terrorist Killed in JK Kupwara

Two Terrorist Killed in JK Kupwara: भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में एनकाउंटर में दो आतंकियों को ढेर कर दिया.

8 November, 2025

Two Terrorist Killed in JK Kupwara: भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में घुसपैठ की साजिश नाकाम कर दी है. सेना ने एनकाउंटर में दो आतंकियों को ढेर कर दिया. 7 नवंबर को एजेंसियों को कुपवाड़ा में घुसपैठ का इनपुट मिला, जिसके बाद संयुक्त ऑपरेशन चलाया गया. अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि जम्मू और कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर सेना ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए दो अनजान आतंकवादियों को मार गिराया.

ऑपरेशन पिंपल में दो आतंकी ढेर

सेना की श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने बताया कि एजेंसियों से घुसपैठ की कोशिश के बारे में खास खुफिया जानकारी मिलने के बाद शुक्रवार को कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में एक ऑपरेशन शुरू किया गया था. सेना ने X पर एक पोस्ट में कहा, “अलर्ट सैनिकों ने संदिग्ध गतिविधि देखी और उन्हें चुनौती दी, जिसके बाद आतंकवादियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. चल रहे ऑपरेशन में सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है. इलाके में तलाशी अभियान जारी है.” सेना ने इस ऑपरेशन को ऑपरेशन पिंपल नाम दिया है, जो अभी भी जारी है.

तीन संदिग्ध गिरफ्तार

इस बीच, श्रीनगर में शुक्रवार को पुलिस ने तीन संदिग्धों को भी गिरफ्तार किया. संदिग्धों के पास से हथियार और गोला-बारूद जब्त कर लिए गए. एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि ममता चौक, कोनाखान डल गेट के पास रूटीन व्हीकल चेकिंग चल रही थी, तभी एक पुलिस टीम ने बिना रजिस्ट्रेशन नंबर वाली एक काली मोटरसाइकिल को रोका. रुकने का इशारा करने पर मोटरसाइकिल चलाने वाला और पीछे बैठे दो लोग भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन अलर्ट पुलिस अधिकारियों ने उन्हें तुरंत पकड़ लिया.

हाई अलर्ट पर सेना

इससे पहले बुधवार, 5 नवंबर को जम्मू-कश्मीर के किस्तवाड़ जिले में भी आतंकियों और सेना के बीचे मुठभेड़ हुई थी. अधिकारियों के अनुसार, आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सेना की मदद की. सयुंक्त ऑपरेशन के तहत छत्तरू इलाके में तलाशी अभियान शुरू हुआ. व्हाइट नाइट कॉर्प्स के चौकस जवानों ने छतरू इलाके में आतंकवादियों को घेर लिया. इसके बाद दोनों तरफ से गोलीबारी हुई. जम्मू कश्मीर में आतंकवादी घुसपैठ और गतिविधियों में फिर से बढ़ोतरी हो रही है, हालांकि सुरक्षा बल इसका मुकाबला करने के लिए हाई अलर्ट पर हैं.

यह भी पढ़ें- दिल्ली के रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास लगी भयंकर आग, सैकड़ों झुग्गियां जलकर राख, एक की मौत

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?