Red Fort Blast Body Parts: दिल्ली धमाका इतना जोरदार था कि तीन दिन बाद तक दूर दूर तक शवों के टुकड़े मिल रहे हैं. आज धमाके की जगह से 500 मीटर दूर एक छत पर लटका कटा हुआ हाथ मिला.
13 November, 2025
Red Fort Blast Body Parts: सोमवार शाम को दिल्ली में हुए धमाके से पूरे देश में दहशत फैल गई है. इस धमाके में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. 5 लोगों की इलाज के दौरान जान चली गई वहीं कई लोग अभी भी घायल हैं. धमाका इतना जोरदार था कि शवों के चिथड़े उड़ गए. धमाके के तीन दिन बाद तक दूर दूर तक शवों के हिस्से मिल रहे हैं. आज धमाके की जगह से 500 मीटर दूर एक छत पर लटका कटा हुआ हाथ मिला. लोगों के शरीर से टुकड़ों से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि धमाके का वह मंजर कितना खौफनाक होगा.
पुलिस ने जांच के लिए भेजा टुकड़ा
जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत उस घर पर पहुंचकर शव के टुकड़े को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है. कटा हुआ हाथ मिलने के बाद पुलिस ने इस इलाके को सील कर दिया है. इस तरह के सभी शवों के टुकड़े दूर-दूर तक बिखरे पाए गए. मारे गए लोगों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि उनके अंदरूनी भाग पूरी तरह से फट गए थे. रेड लाइट पर हुए इस धमाके से वाहनों समेत आसपास के सभी इलाकों में तबाही का मंजर छा गया है.

शवो का पहचान पाना था मुश्किल
इस धमाके ने कई घरों को बर्बाद कर दिया है. धमाके के बाद घटनास्थल का मंजर बहुत ही भयानक था. लोगों के शवों के टुकड़े हर तरफ गिरे हुए थे. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि उनकी हड्डियां टूट गई थी. किसी का सिर फट गया था. कुछ शवों के कान के पर्दे, फेफडे और आंते तक फट गई थी. शवों की हालत इतनी भयानक थी कि उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल था. यहां तक कि अभी भी शवों के टुकड़े घरों और दुकानों पर मिल रहे हैं. पांच लोग जो धमाके में बचे गए, वे इतने जल चुके थे कि इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. वहीं 20 से अधिक लोग अभी भी अस्पताल में जिंदगी के लिए लड़ रहे हैं.
आठ डॉक्टर गिरफ्तार
9 और 10 नवंबर को सफेदपोश आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ होने के बाद तीन डॉक्टरों और 2,900 किलोग्राम बम बनाने की सामग्री जब्त की गई. इसी के साथ डॉ आदिल अहमद, डॉ मुज्जमिल और डॉ शाहिना को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद ही शाम को 6:55 बजे लाल किला के पास धमाका हुआ. धमाके में 8 लोगों की मौके पर मौत हो गई और अब मरने वालों का आंकड़ा 13 हो गया. इसके अलावा कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. लाल किला ब्लास्ट के बाद आतंकियों के अन्य सहयोगियों की धर-पकड़ जारी है और यूपी, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर समेत कई राज्यों में पुलिस कई जगहों पर छापेमारी कर रही है. हमले की जांच में अब तक 15 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं, जिनमें 8 डॉक्टर्स हैं. बता दें, इस हमले की जांच अब एनआईए को सौंप दी गई है.
यह भी पढ़ें- उमर ही था लाल किला ब्लास्ट का मास्टरमाइंड, i20 कार में था मौजूद, DNA टेस्ट में हुआ खुलासा
