Jammu Srinagar National Highway: जम्मू-श्रीनगर हाईवे का ट्रैफिक का खुलना उन लोगों के लिए बड़ी राहत है, जो पिछले छह दिनों से बेबस होकर इसका इंतज़ार कर रहे थे.
01 September, 2025
Jammu Srinagar National Highway: कश्मीर घाटी की लाइफलाइन माने जाने वाले जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर आखिरकार आंशिक रूप से यातायात शुरू हो गया है. बीते 6 दिनों से बंद पड़े इस 250 किलोमीटर लंबे हाईवे पर सोमवार को गाड़ियां धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ती दिखीं. इससे उन लोगों और ट्रक ड्राइवरों को बड़ी राहत मिली है, जो रास्ता बंद होने की वजह से जगह-जगह फंसे हुए थे.
कहां फंसा था पहिया?
27 अगस्त को लगातार लैंडस्लाइड और सड़क धंसने की वजह से ये नेशनल हाईवे कई जगहों पर ब्लॉक हो गया था. सबसे ज्यादा नुकसान थराड़ ब्रिज और बल्लीनाला (उधमपुर) के पास देखने को मिला. इसके अलावा मरोरग (रामबन) में भी सड़क के धंसने की वजह से हालात काफी बिगड़ गए थे. यहां पहाड़ों से गिरी चट्टानों और मलबे ने पूरे ट्रैफिक को रोक दिया था.
यह भी पढ़ेंः पंजाब में बाढ़ से हालात खराबः भगवंत मान ने PM मोदी से मांगी 60,000 करोड़ की मदद, सूबे में फसल चौपट
राहत की शुरुआत
ट्रैफिक डिपार्टमेंट के एक ऑफिसर ने बताया कि फिलहाल हाईवे को खोल दिया गया है. उधमपुर के पास डैमेज हिस्से के आस-पास फंसी गाड़ियों को निकाला जा रहा है. हालांकि, अभी दोनों तरफ से पूरी तरह ट्रैफिक शुरू होने में कुछ दिन और लग सकते हैं. जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने रविवार को खुद मौके पर पहुंचकर जायज़ा लिया. उन्होंने अधिकारियों को जल्द से जल्द रास्ते को पूरी तरह से चालू करने के निर्देश दिए. साथ ही ये भी भरोसा दिलाया कि यात्रियों और लोकल लोगों की मुश्किलें जल्द ही खत्म होंगी.
फंसे यात्रियों की मुश्किलें
हाईवे बंद होने से लोगों की डेली लाइफ पर असर पड़ा है. वहां फंसे हुए यात्रियों को सड़क किनारे ही रुकना पड़ा. इसके अलावा ट्रक ड्राइवर्स खराब होते सामान की वजह से परेशान रहे. पेट्रोल, सब्ज़ियों और ज़रूरी सामान की सप्लाई में प्रोब्लम आई. लोकल लोगों ने बताया कि इस दौरान बाजारों में चीजों के दाम बढ़ने लगे थे. वैसे पहाड़ी इलाकों में रास्तों और हाईवे पर बार-बार लैंडस्लाइड और सड़क धंसने की प्रॉब्लम सामने आती है. ऐसे में हमें लॉन्ग टर्म सोल्यूशन की ज़रूरत है.
यह भी पढ़ेंः हिमाचल प्रदेश के 6 जिलों में मंगलवार तक भारी बारिश का रेड अलर्ट, घरों से बाहर न निकलने की चेतावनी
