Weather Update: दिल्ली में मौसम ने नए सिरे से करवट ली है. हाल ही में हुई बारिश ने तपती गर्मी को कम कर तापमान में गिरावट ला दी है, जिससे आम नागरिकों को गर्मी से राहत मिली है
Weather Update: दिल्ली के मौसम ने एक बार फिर अपना रंग बदला है. शुक्रवार को राजधानी के कई इलाकों में बारिश हुई. जिसके बाद से दिल्ली के तापमान में भी गिरावट देखने को मिली. वहीं अब मौसम विभाग का कहना है की दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना भी है.पहाड़ी राज्यों की बात करें वहां ओले गिरने की आशंका है.
शुक्रवार को राजधानी में मौसम का रुख बदला हुआ नजर आया, जहां दिनभर दिल्ली वालों को तेज धूप ने सताया तो वहीं शाम होते-होते मौसम ने ऐसी करवट ली की तेज हवाएं के साथ बारिश ने मौसम का तापमान ही गिरा दिया. जिसके बाद से लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली.
आज की बात करें तो मौसम विभाग ने दिल्ली में आंधी-तूफान और बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है, जिसके बाद हो सकता है अगले दो दिन तेज हवाएं भी चले. इस दौरान दिल्ली के तापमान में भी गिरावट का अनुमान लगाया जा रहा. 20 और 21 मई को राजधानी में बादल छाए रहेंगे और अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 से 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अंदेशा है.
इन राज्यों में हो सकती है बारिश
अगले 7 दिन उत्तर भारत के लिए राहत भरे होंगे। इन दिनों बिजली कड़कने के साथ तेज रफ्तार से हवाएं चलने और बारिश होने की संभावना बताई जा रही है. 16 मई से 21 मई तक भी कई राज्य जैसे अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. केरल और कर्नाटक में भी तेज रफ्तार हवाओं के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. अगले 7 दिन दक्षिण भारत के लिए भी खुशनुमा होंगे, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, तेलंगाना और कर्नाटक में गरज, बिजली और तेज रफ्तार हवाएं मौसम में गिरावट ला सकती है.
इस राज्यों में अगले कुछ दिन रहेगा बारिश का कहर
मौसम विभाग के अनुसार अगले 13 दिनों तक कर्नाटक में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश का अलर्ट है जिसके चलते गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा में बिजली कड़कने और तेज हवाएं चलने की संभावना है. 20 मई महाराष्ट्र, दक्षिण कोंकण और गोवा में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना बताया जा रही है.

इन राज्यों में चलेंगी तेज हवाएं
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, बिहार, पश्चिम बंगाल में बिजली कड़कने और तेज हवाएं चलने की संभावना है. बताया जा रहा है, आज से 19 मई तक झारखंड, बिहार और छत्तीसगढ़ में भी हवाएं चल सकती है. 17 मई से 20 मई के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में कुछ स्थानों पर तेज बारिश का अलर्ट है.
पहाड़ी राज्यों पर गिरेंगे ओले
इस हफ्ते जम्मू-कश्मीर, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में तेज हवाएं चलने की संभावना है. जिसके चलते उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में हलकी ओलावृष्टि देखी जा सकती है. 17 से 19 मई को पश्चिमी राजस्थान में तेज धूल भरी हवाएं चलने की संभावना है.जम्मू और कश्मीर के कई इलाकों में 18 मई को लू चलने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: अभिनेता एजाज खान की बढ़ीं मुश्किलें, दुष्कर्म मामले में नहीं मिली अग्रिम जमानत, अब होगी पूछताछ
