251
26 December 2023
बिहार कैबिनेट का फैसला
बिहार के मुख्यमंत्री नितिश कुमार संविदा शिक्षकों को खास तोहफा देने जा रहे है। बिहार कैबिनेट ने सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले करीब 3.5 लाख संविदा शिक्षकों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में ये तय किया गया है।
आपको बता दें कि इस संबंध में राज्य सरकार की तरफ से अधिसूचना जारी होने के बाद पिछले कई सालों से स्कूलों में पढ़ा रहे संविदा शिक्षकों को सरकारी कर्मचारी के दर्जे के साथ ‘अनन्य शिक्षक’ माना जाएगा। इस संबंध में एक प्रस्ताव रखा गया था। मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में इसे मंजूरी दे दी गई।
यह भी पढ़ें – राज्यों की खबरें, क्षेत्रीय समाचार, क्षेत्रीय ताज़ा खबरें, राज्य हिंदी समाचार
