22 दिसंबर 2023
दिल्ली में राष्ट्रीय पदाधिकारियों की दो दिवसीय बैठक
लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों की रणनीति तय करने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की दो दिवसीय बैठक दिल्ली में हो रही है। जिसमें प्रधानमंत्री मोदी भी शामिल हुए। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में यह बैठक हो रही है। सूत्रों की माने तो बैठक में पार्टी के विभिन्न ‘मोर्चों’ और राज्य इकाइयों ने अपनी मौजूदा संगठनात्मक गतिविधियों का ब्यौरा साझा किया।
भाजपा की दो दिवसीय बैठक में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी नेताओं की ओर से तमाम मोर्चों और राज्य इकाइयों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाएंगे। बैठक में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ और पांच विधानसभा चुनावों के नतीजों पर भी चर्चा होने की संभावना है। आपको बता दें कि निर्धारित समय से एक दिन पहले शीतकालीन सत्र के समापन के अगले दिन भाजपा की ये दो दिवसीय बैठक हो रही है।
यह भी पढ़ें: राजनीति समाचार, भारतीय राजनीतिक खबरें, पॉलिटिक्स की ताज़ा ब्रेकिंग
