30 December 2023
मीडिया आउटलेट्स पर करेगें कानूनी कार्यवाही
जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने कुछ मीडिया संगठनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का संकल्प लिया है। उन्होने कहा कि बिहार के उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के पक्ष में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ विद्रोह की साजिश रचने वाली बात जिन्होने कही उन पर मुकादमा कराएगें।
कड़े शब्दों में दिए बयान में ललन ने कहा कि एक प्रमुख समाचार पत्र और कुछ समाचार चैनल की खबर पूरी तरह से भ्रामक, झूठी और मेरी प्रतिष्ठा को धूमिल करने वाली थी।
उन्होनें कहा कि ऐसी खबरों से मेरी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने का काम किया गया हैं। ये पिछले 37 सालों में नितिश से हमारे संबंधों पर सवालिया निशान खड़ा करने की कोशिश है।
उन्होंने बताया कि इन खबरों में किए गए दावे के उलट 20 दिसंबर को उन्होंने बिहार के एक मंत्री के आवास पर जेडीयू के कुछ विधायकों की बैठक में हिस्सा लिया था। मैं माननीय मुख्यमंत्री के साथ ‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली में था।। मैंने बाद में शाम को उनके दिल्ली आवास पर पार्टी सांसदों की एक बैठक में भी हिस्सा लिया।
आपको बता दें कि ललन का ये बयान ऐसे वक्त मे आया जब एक ही दिन पहले उन्होंने पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया। इस पर भी ललन ने दावा किया, कि सच्चाई ये है कि मैंने अपना इस्तीफा सिर्फ अपने लोकसभा क्षेत्र में अपनी व्यस्तताओं के कारण दिया था।
यह भी पढ़ें: राजनीति समाचार, भारतीय राजनीतिक खबरें, पॉलिटिक्स की ताज़ा ब्रेकिंग
