Home राज्यMaharashtra महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में हुई क्रॉस वोटिंग, राज्य कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले बोले- ‘देशद्रोहियों’ की पहचान कर ली गई

महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में हुई क्रॉस वोटिंग, राज्य कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले बोले- ‘देशद्रोहियों’ की पहचान कर ली गई

by Live Times
0 comment
nana patole

Maharashtra Vidhan Parishad Election Result 2024: महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में कांग्रेस के विधायकों ने क्रॉस वोटिंग कर पार्टी उम्मीदवार को हरा दिया. अब राज्य कांग्रेस अध्यक्ष ने दंड देने की बात कही है.

14 July, 2024

Maharashtra Vidhan Parishad Election Result 2024 : महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में NDA को जबरदस्त जीत मिली है. एनडीए को 11 में से 9 और I.N.D.I.A ब्लॉक को 2 सीटों पर जीत मिली है. इस दौरान कांग्रेस के 7-8 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग भी की. इसको लेकर महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले (Nana Patole) ने कहा है कि विधान परिषद चुनाव में कांग्रेस नेता चंद्रकांत हंडोरे (Chandrakant Handore) की हार सुनिश्चित की गई थी. उन्होंने कहा कि क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायकों की पहचान कर ली गई है और अब उन्हें दंडित किया जाएगा. ताकि पार्टी को दोखा देने की हिम्मत फिर दोबारा नहीं करें.

कांग्रेस ने स्वीकारा क्रॉस वोटिंग हुई

शिवसेना सांसद संजय राउत (Shiv Sena MP Sanjay Raut) ने कहा कि कांग्रेस ने स्वीकार किया है कि पार्टी के कुछ विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है और उन पर जल्द कार्रवाई की जाएगी. राउत ने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार आपातकाल लागू किए जाने को ‘संविधान हत्या दिवस’ (Samvidhan Hatya Diwas) के रूप में मनाने जा रही है. क्या अयोग्यता का सामना कर रहे विधायकों द्वारा एमएलसी का चुनाव कराना असंवैधानिक नहीं है? क्या दूसरी पार्टियों के विधायकों को पैसा देकर खरीदना असंवैधानिक नहीं है? देश में BJP ही संविधान की असली हत्यारी है.

महायुति ने विधान परिषद चुनाव में मारी बाजी

शिवेसना और NCP में विभाजन होने के बाद उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की अध्यक्षता वाली शिवसेना (UBT) और शरद पवार (Sharad Pawar) की एनसीपी (एसपी) ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार (DCM Ajit Pawar) के नेतृत्व वाली पार्टियों के विधायकों को अयोग्य साबित करने के लिए कोर्ट का रुख किया था. राज्य में ‘महायुति’ ने राज्य की 11 में से 9 सीटों पर कब्जा कर लिया. वहीं विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाड़ी (MVA) को झटका लगा है, क्योंकि शरद पवार के समर्थन वाले उम्मीदवार को हार का मुंह देखना पड़ा.

30 विधायकों की होनी थी वोटिंग

वोटिंग होने के बाद पता चला कि कांग्रेस के करीब 7-8 विधायकों ने पार्टी के नियमों का उल्लंघन किया है. पार्टी के सूत्रों ने बताया कि 37 विधायकों वाली कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार प्रद्युम्न सातव (Pradyumna Satav) के लिए करीब 30 विधायकों कोटा तय कर लिया था और बाकी के सात वोटों को शिवसेना उम्मीदवार मिलिंद नार्वेकर (Milind Narvekar) को दिए जाने थे. लेकिन सातव को 25 और नार्वेकर को 22 वोट मिले और इसकी शंका हुई कि कांग्रेस के कीरब 7 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है.

यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग से लेकर लेटेस्ट ट्रेंडिंग खबरों तक, भारत का बेस्ट हिंदी न्यूज़ चैनल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?