24 January 2024
ममता का ऐलान, पश्चिम बंगाल में अकेले लड़ेंगी चुनाव
इंडिया गठबंधन को पश्चिम बंगाल में बड़ा झटका लगा है। सीएम ममता बनर्जी ने एकला चलो का नारा देते हुए, ऐलान कर दिया है कि TMC अकेले लोकसभा चुनाव में उतरेगी। ममता ने कहा कि, मैंने जो भी सुझाव दिए, वो सभी नकार दिए गए। जिसके बाद हमने बंगाल में अकेले जाने का फैसला किया है।
राहुल गांधी का नाम लिए बिना ममता बनर्जी ने कहा, कि पश्चिम बंगाल में यात्रा करने जा रहे हैं, जिसकी जानकारी भी मुझे नहीं दी गई। ममता ने कहा कि हमने पहले ही कह दिया था, कि कांग्रेस 300 सीटों पर चुनाव लड़े, और क्षेत्रीय दलों को अपने क्षेत्र में बीजेपी से मुकाबला करने दिया जाए। लेकिन अगर वो हस्तक्षेप करेंगे तो हमें फिर से सोचना होगा।
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए 28 विपक्षी पार्टियां इंडिया गठबंधन के बैनर तले एक मंच पर आई थीं। विपक्ष एकजुट होकर बीजेपी को हराने का दम भर रहा था। लेकिन अब ममता ने बंगाल में विपक्षी गठबंधन को बड़ा झटका दे दिया है।
गौरतलब है कि TMC ने साफ किया था, कि पश्चिम बंगाल में वो कांग्रेस को दो सीटें देगी। साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पश्चिम बंगाल में सिर्फ 2 सीटों पर जीत हासिल पर पाई थी। जिस पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा था, कि दो सीट तो हम तब भी जीते थे, अब भी जीत सकते हैं। हमें TMC से कोई भीख नहीं चाहिए।
यह भी पढ़ें: राजनीति समाचार, भारतीय राजनीतिक खबरें, पॉलिटिक्स की ताज़ा ब्रेकिंग
