29 December 2023
‘फॉलोअर्स’ की तादात 1 करोड़ के पार
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इंस्टाग्राम पर ‘फॉलोअर्स’ की तादात एक करोड़ के पार हो गई है। बीजेपी के मुताबिक संसद में कुछ महत्वपूर्ण विधेयकों के पारित होने के बाद उनके ‘फॉलोअर्स’ की संख्या में तेजी से इजाफा हुए है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बाद अमित शाह ही ऐसे नेता हैं, जिनके सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
पार्टी के नेताओं का कहना है कि 2014 में शाह के बीजेपी अध्यक्ष बनने से उनके फॉलोअर्स बढ़े। और फिर लोकसभा चुनाव में भारी जीत के बाद उसमें और बढ़ोत्तरी हुई।
आपको बता दें कि पार्टी के प्रमुख रणनीतिकार माने जाने वाले शाह के सोशल मीडिया एक्स पर 3.41 करोड़, तो ‘इंस्टाग्राम’ पर 1.07 करोड़ और ‘फेसबुक’ पर 1.5 करोड़ फॉलोअर्स हैं।
यह भी पढ़ें: राजनीति समाचार, भारतीय राजनीतिक खबरें, पॉलिटिक्स की ताज़ा ब्रेकिंग
