29 दिसंबर 2023
30 दिसंबर से शुरु होगा दौरा, करेंगे संगठनात्मक बैठक
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पश्चिम बंगाल का दो दिवसीय दौरा करेंगे। भागवत 30 दिसंबर को कोलकाता पहुंचेंगे। इस दौरान आरएसएस प्रमुख संगठनात्मक बैठकें करेंगे। साथ ही राज्य की नामचीन हस्तियों से मुलाकात भी करेंगे, जिसमें अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष और भाजपा नेता कल्याण चौबे, अभिनेता विक्टर बनर्जी और सीबीआई के पूर्व ज्वाइंट डायरेक्टर उपेन बिश्वास प्रमुख हैं।
गौरतलब है कि कल्याण चौबे ने 2021 में भाजपा से विधानसभा चुनाव लड़ा, लेकिन असफल रहे। विक्टर बनर्जी को 2022 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था। जबकि उपेन बिश्वास तृणमूल कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे। लेकिन 2021 में उन्होंने तृणमूल कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया।
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले मोहन भागवत का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है। आपको बता दें कि भाजपा इस बार पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों में से 35 सीट पर जीत का दावा कर रही है।
यह भी पढ़ें: राजनीति समाचार, भारतीय राजनीतिक खबरें, पॉलिटिक्स की ताज़ा ब्रेकिंग
