Amethi Lok Sabha Election Result 2024: यूपी में समाजवादी के साथ गठबंधन होने के चलते भी कांग्रेस को अमेठी लोकसभा सीट पर फायदा मिला. इसके साथ ही वर्तमान सांसद के प्रति नाराजगी भी एक बड़ी वजह है.
06 June, 2024
उत्तर प्रदेश में अमेठी लोकसभा सीट के फैसले को लेकर चर्चा जोरों पर है. यहां से कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा ने BJP की स्मृति ईरानी को डेढ़ लाख से ज्यादा वोटों से हराया. पिछले लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी ने कांग्रेस उम्मीदवार राहुल गांधी को यहां से हराया था.
गांधी परिवार के वफादार किशोरी लाल शर्मा ने जीत का सेहरा गांधी परिवार और अमेठी के लोगों के सिर बांधा. कुछ लोगों का कहना है कि स्मृति ईरानी ने 2019 में जीतने के बाद यहां कोई काम नहीं किया। इस वजह से वे हार गईं. कुछ लोगों का कहना है कि कांग्रेस इसलिए जीती क्योंकि लोग महंगाई और बेरोजगारी से नाखुश थे. यूपी में समाजवादी पार्टी के साथ कांग्रेस के गठबंधन ने भी उसे फायदा दिलाया.
डेढ़ लाख से अधिक वोटों से हारीं स्मृति ईरानी
अमेठी की मशहूर चाय की दुकान के मालिक किट्टू के मुताबिक स्मृति ईरानी का डेढ़ लाख से ज्यादा वोटों से हारना चौंकाता है। ज्यादातर लोगों का अंदाजा था कि वे हारेंगी, लेकिन कम वोटों से. बता दें कि कांग्रेस के किशोरी लाल ने अमेठी सीट पर स्मृति ईरानी को डेढ़ लाख से अधिक वोटों से पराजित किया.
गांधी परिवार का गढ़ रहा है अमेठी
बता दें कि अमेठी गांधी परिवार का गढ़ रहा है. राहुल गांधी पहली बार 2004 में अमेठी से जीते और फिर 2009 और 2014 में भी उन्होंने ये सीट जीती. उनसे पहले उनकी मां सोनिया गांधी 1999 में अमेठी से जीती थीं. राहुल के पिता पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत राजीव गांधी ने अमेठी से लगातार चार चुनाव जीते, जबकि राहुल के चाचा दिवंगत संजय गांधी ने 1980 में यहां से जीत हासिल की थी.
राहुल गांधी 2-2 जगह से जीते
यहां पर बता दें कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेठी से सटी रायबरेली लोकसभा सीट पर जीत हासिल की है. इतना ही नहीं उन्होंने केरल की वायनॉड सीट भी भारी वोटों से जीती है.
यह भी पढ़ें: राजनीति समाचार, भारतीय राजनीतिक खबरें, पॉलिटिक्स की ताज़ा ब्रेकिंग
