T20 World Cup: रोहित शर्मा ने कहा कि कैच के पकड़ने के बाद अंपायर ने थर्ड अंपायर की तरफ इशारा किया कि यह कैच सही है या नहीं. उस दौरान फैंस की धड़कनें थम गई थीं.
T20 World Cup: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी-20 विश्व कप 2024 में सूर्य कुमार यादव की कैच को याद किया. उन्होंने कहा कि इस कैच ने मैच का पूरा रुख बदलने का काम किया था. रोहित ने इस बात को भी स्वीकार कर लिया था कि जब टीम इंडिया की 3 विकेट गिर गए थे तो वह काफी निराश हो गए थे. इसके अलावा हिटमैन ने विराट कोहली के योगदान को भी सराहा. टीम इंडिया ने आज ही के दिन एक साल पहले 29 जून 2024 को इस खिताब को जीतकर कई वर्षों बाद भारत को झूमने का मौका दिया था. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 7 रनों से हराकर टी-20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था.
मिलर के कैच ने बदल दिया रुख
T20 विश्व कप में मैच में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया गया और भारती टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 176 रनों का स्कोर बोर्ड पर लगा दिया. वहीं, लक्ष्य का पीछे करने उतरी दक्षिणी अफ्रीकी टीम को अंतिम ओवर में 16 रनों की जरूरत थी. स्ट्राइक पर साउथ अफ्रीका के बेहतरीन बल्लेबाज डेविड मिलर थे और उन्होंने हार्दिक पांड्या की गेंद पर सामने की तरफ शॉट मारा , उस वक्त ऐसा लगा कि गेंद सीधे बाउंड्री के बाहर जाएगी लेकिन सूर्यकुमार यादव बीच में आ गए जहां पर उन्होंने कलाबाजी करते हुए इस कैच को पकड़ लिया. वहीं, मिलर आउट होने के बाद भारतीय टीम का खुशी का ठिकाना नहीं रहा था और मैच में वापसी करने के बाद टीम इंडिया ने खिताब को अपने नाम कर लिया.
यह भी पढ़ें- एशिया कप 2025 को लेकर बड़ा अपडेट, भारत और पाकिस्तान की टीमें लेंगी हिस्सा, कब होगा आगाज
कैच ने ही पलट दिया पूरा मैच
रोहित शर्मा ने कहा कि कैच के पकड़ने के बाद अंपायर ने थर्ड अंपायर की तरफ इशारा किया कि यह कैच सही है या नहीं. उस दौरान फैंस की धड़कनें थम गई थीं, क्योंकि यह कैच मैच का रुख किस ओर मोड़ देगा यह किसी को नहीं पता था. उन्होंने बताया कि उस वक्त मुझे लग रहा था कि गेंद छक्के के लिए गई है क्योंकि मैं लॉन्ग ऑन की तरफ खड़ा था जो उस वक्त सूर्या की उल्टी दिशा में था. मैं तो उस दौरान सोचने लग गया था कि अब दक्षिण अफ्रीका को 5 गेंदों में 10 रन की जरूरत पड़ी है, फिर मैंने देखा कि सूर्यकुमार यादव बाउंड्री और गेंद के बीच में आ गए हैं. उन्होंने कहा कि ऐसी कैच को पकड़ने के लिए काफी एफर्ट की जरूरत पड़ती है, क्योंकि जब गेंद हवा में रहती है तो लगता है कि वह बाउंड्री के बाहर चली गई है.
यह भी पढ़ें- अंपायर से विवाद के बाद वेस्टइंडीज के हेड कोच पर गिरी गाज! पंगा लेना पड़ा भारी; ICC ने दी ये सजा
रोहित ने सूर्या से पूछा क्या सच में कैच है
जब जमीनी अंपायर ने थर्ड अंपायर की ओर इशारा किया तो रोहित ने सूर्या पूछा कि तुम मुझे सच बताओ कि कैच पकड़ा है या नहीं? क्योंकि मैं किसी भी कीमत पर स्क्रीन की तरफ नहीं देखना चाहता हूं. रोहित ने बताया कि सूर्य ने मुझसे कहा कि कैच सही तरीके से पकड़ा गया है और जब स्क्रीन पर जूम करके देखा गया कि कैच सही तरीके से पकड़ा गया है तो मुझे उस वक्त काफी खुशी महसूस हुई.
यह भी पढ़ें- ‘बुमराह कर सकते थे गुमराह इसलिए ही हमने…’, लीड्स टेस्ट पर इंग्लैंड के बल्लेबाज का बड़ा खुलासा