Home Top 3 News Bihar Politics: कौन हैं मनीष वर्मा, जिन्हें माना जा रहा है नीतीश कुमार का उत्तराधिकारी

Bihar Politics: कौन हैं मनीष वर्मा, जिन्हें माना जा रहा है नीतीश कुमार का उत्तराधिकारी

by Live Times
0 comment
Bihar Politics: कौन हैं मनीष वर्मा, जिन्हें माना जा रहा है नीतीश कुमार का उत्तराधिकारी

Manish Kumar Verma: पूर्व IAS अधिकारी रहे मनीष वर्मा ने जनता दल यूनाइटेड (JDU) की सदस्यता ली है. आइए जानते हैं कि पूर्व IAS अधिकारी रह चुके मनीष वर्मा कौन हैं

11 July, 2024

Manish Kumar Verma: आरसीपी सिंह और बिहार के पूर्व डीजीपी रहे गुप्तेश्वर पांडेय के बाद अब पूर्व IAS अधिकारी मनीष वर्मा ने भी राजनीति में अपना कदम रख दिया है. जानकारों की मानें तो वह नीतीश कुमार के उत्तराधिकारी भी हो सकते हैं.

कौन हैं मनीष वर्मा

मनीष कुमार वर्मा का जन्म बिहार के नालंदा जिले में हुआ है. उनकी बचपन की पढ़ाई बिहारशरीफ के सरकारी स्कूल से हुई. आदर्श हाईस्कूल बिहारशरीफ से 10वीं की परीक्षा पास कर पूरे नालंदा जिले में टॉपर बने. फिर पटना साइंस कॉलेज से इंटर की परीक्षा पास की. इसके बाद IIT दिल्ली से सिविल ब्रांच से बी.टेक किया. सिविल सर्विस की तैयारी शुरू की और दूसरे ही प्रयास में इस एग्जाम को पास कर लिया. मनीष ने IAS बनने के बाद सबसे पहले ओडिशा के कालाहांडी जिले में सब कलेक्टर के तौर पर योगदान दिया और उसके बाद कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया. इनकी पहचान तेज-तर्रार अधिकारी के रूप में की जाती रही है.

JDU में मिल सकता है राष्ट्रीय महासचिव का पद

JDU में राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेदारी पार्टी के ई. सुनील संभाल रहे हैं. पूर्व IAS मनीष वर्मा के JDU में शामिल होने पर अब यह कयास लगाया जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल्द ही पार्टी में बड़ा फेरबदल कर सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, मनीष वर्मा को पार्टी में राष्ट्रीय महासचिव का पद दिया जा सकता है.

यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग से लेकर लेटेस्ट ट्रेंडिंग खबरों तक, भारत का बेस्ट हिंदी न्यूज़ चैनल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?