Modasa Fire News: गुजरात के मोडासा में बहुत दर्दनाक हादसा हुआ है. एक एंबुलेंस वैन में आग लगने से तीन लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई है.
18 November, 2025
Modasa Fire News: गुजरात के मोडासा में बहुत दर्दनाक हादसा हुआ है. एक एंबुलेंस वैन में आग लगने से नवजात बच्चे समेत तीन लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई है. कई लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. फिलहाल फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है. एंबुलेंस में शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लगने की आशंका जताई जा रही है.
ऑरेंज अस्पताल की एंबुलेंस में लगी आग
जिस एंबुलेंस में आग लगी, वह ऑरेंज अस्पताल की बताई जा रही है. हादसा मोडासा के राणा सैयद के पास हुआ. देर रात ऑरेंज अस्पताल की एंबुलेंस में आग लग गई. आगे बैठा चालक और एक व्यक्ति किसी तरह से अपनी जान बचा पाए, लेकिन डॉक्टर, नर्स और नवजात शिशु आग की लपटों से नहीं बच पाए. फायर ब्रिगेड की टीम ने आनन-फानन में मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया. फिलहाल पुलिस इस दुर्घटना की जांच कर रही है.
मृतकों की पहचान
हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान हो गई है. नर्स भाविकाबेन रमनभाई मनात (22साल) और डॉक्टर राज शांतिलाल रेंटिया (35 साल) आग में जलकर मारे गए. नवजात बच्चा भी आग से नहीं बच सका, जबकि बच्चे के पिता गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैंं लोकल पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है. शुरुआती अनुमानों से पता चलता है कि एंबुलेंस में किसी टेक्निकल खराबी या शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी, हालांकि पुलिस गंभीरता इसकी जांच कर रही है. मोडासा में हुए इस हादसे ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है. लोग एंबुलेंस जैसी जान बचाने वाली सेवाओं की सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठा रहे हैं. परिवार और हॉस्पिटल स्टाफ में दुख की लहर है.
यह भी पढ़ें- मुंबई में गैस पाइप लाइन फटी: CNG संकट से थमा शहर, कई पंप बंद, जहां-तहां खड़े हुए हजारों वाहन
