Sholay-The Final Cut: हिंदी सिनेमा की कल्ट मूवी ‘शोले’ को एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर देखने का मौका मिल रहा है. हालांकि, ट्विस्ट ये है कि इस बार क्लाइमैक्स कुछ और होने वाला है.
18 November, 2025
Sholay-The Final Cut: अगर आप बॉलीवुड के क्लासिक सिनेमा के दीवाने हैं, तो ये खबर आपके लिए किसी सरप्राइज़ से कम नहीं. दरअसल, भारत की सबसे आइकॉनिक फिल्मों में से एक ‘शोले’ एक बार फिर बड़े पर्दे पर छाने के लिए तैयार है. हालांकि, इस बार ये फिल्म एक ऐसे ट्विस्ट के साथ आ रही है, जो आपने कभी नहीं देखा. आपको जानकर खुशी होगी कि अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, जया बच्चन, हेमा मालिनी, अमजद खान और संजीव कुमार स्टारर ‘शोले-द फाइनल कट ’ (Sholay – The Final Cut) को 4K में पूरी तरह रिस्टोर किया गया है. इसमें फिल्म का रीयल क्लाइमैक्स शामिल है.

कब होगी रिलीज़?
असली क्लाइमैक्स के साथ रमेश सिप्पी की ‘शोले-द फाइनल कट’, 12 दिसंबर, 2025 को पूरे भारत में 1500 स्क्रीन्स पर रिलीज़ होने वाली है. 1975 में रिलीज़ हुई और इस साल 15 अगस्त को अपनी गोल्डन जुबली मना चुकी ये फिल्म आज भी करोड़ों लोगों की फेवरेट है. फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन ने सोशल मीडिया पर अनाउंसमेंट करते हुए लिखा कि इतने बड़े लेवल पर कोई रिस्टोर की गई फिल्म पहले कभी रिलीज़ नहीं हुई. ये शोले की ऐतिहासिक वापसी है.
यह भी पढ़ेंः Dubai में Shahrukh Khan के नाम पर होगा कमर्शियल टावर, किंग खान का ShahrukhZ बनेगा शहर की नई शान

सबसे बड़ा सरप्राइज़
स्क्रिप्ट राइटर्स सलीम खान और जावेद अख्तर ने कई बार बताया था कि फिल्म में संजीव कुमार यानी ठाकुर अपने कांटेदार जूतों से गब्बर को मारने वाला था. हालांकि, फिल्म इमरजेंसी के दौरान रिलीज़ हो रही थी, तो सेंसर बोर्ड ने मेकर्स से इसका क्लाइमैक्स बदलने की मांग की. नतीजा ये हुआ कि ऑडियन्स ने फिल्म का वो वर्ज़न देखा जिसमें ठाकुर गब्बर को बुरी तरह पीटता है, लेकिन उसे मारने के बजाय पुलिस के हवाले कर देता है. दरअसल, वो एक एक्स पुलिस ऑफिसर होने के नाते कानून अपने हाथों में नहीं ले सकता था. अब पहली बार लोग वो क्लाइमैक्स देख पाएंगे जो वाकई में ‘शोले’ के लिए लिखा गया था.

शोले का जादू
15 अगस्त, 1975 का साल भारतीय सिनेमा के लिए काफी खास था. उस साल ‘दीवार’, ‘आंधी’, ‘निशांत’, ‘चुपके चुपके’ और ‘छोटी सी बात’ जैसी यादगार फिल्में भी रिलीज़ हुई थीं. हालांकि, ‘शोले’ की जगह आज भी सबसे अलग है. इसके डायलॉग आज भी लोगों की जुबान पर चढ़े हुए हैं. फिर चाहे ‘ये हाथ मुझे दे दे ठाकुर’ हो या ‘कितने आदमी थे’, ‘शोले’ भारतीय पॉप कल्चर का हिस्सा बन चुकी है. अब ‘शोले-द फाइनल कट’ अपने नए क्लाइमैक्स के साथ थिएटर्स में आ रही है. ऐसे में आप भी 12 दिसंबर की तारीख को याद रखिए, क्योंकि रामगढ़ की कहानियां फिर से सिल्वर स्क्रीन पर गूंजने की तैयारी में हैं.
यह भी पढ़ेंः De De Pyaar De 2 का जोरदार धमाका, Ajay Devgn की फिल्म ने 3 दिन में पार किया 50 करोड़ का आंकड़ा
