Home Latest News & Updates त्योहार में छाया मातम का अंधेरा! दही-हांडी उत्सव में हादसे का शिकार हुए भक्त, मुंबई-ठाणे में 2 की मौत

त्योहार में छाया मातम का अंधेरा! दही-हांडी उत्सव में हादसे का शिकार हुए भक्त, मुंबई-ठाणे में 2 की मौत

by Jiya Kaushik
0 comment
Accidents-in-Dahi-Handi-festival

Accidents in Dahi-Handi festival: त्योहार ने जहां धार्मिक और सांस्कृतिक जोश जगाया, वहीं यह राजनीति और ग्लैमर का भी केंद्र बना. परंतु इन सबके बीच हुई अनहोनी ने एक बार फिर यह संदेश दिया कि उत्सव की उमंग में सुरक्षा को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए.

Accidents in Dahi-Handi festival: जन्माष्टमी के मौके पर दही-हांडी उत्सव जहां उल्लास और उत्साह से मनाया गया, वहीं इस बीच दो लोगों की मौत हो गई और 117 लोग घायल हो गए. भीड़भाड़ और रोमांच के बीच हादसों की खबरों ने त्योहार की रौनक पर साया डाल दिया.

उत्सव में सितारों का जमावड़ा

शनिवार को मुंबई और ठाणे में हुए दही-हांडी कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में लोग उमड़े. ठाणे में बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा, चंकी पांडे और सुनील शेट्टी ने उत्सव में शिरकत की. अभिनेता गोविंदा ने तोड़-फोड़ मचाई जब उन्होंने मंच पर आकर अपने मशहूर गानों पर डांस किया.

त्योहार ने दी राजनीति को अलग पहचान

राजनीतिक दृष्टि से भी उत्सव बेहद अहम रहा. शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट), मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS), तीनों दलों ने अपने-अपने दही-हांडी मंडलों का आयोजन किया. शिवसेना (UBT) के नेता राजन विचारे और एमएनएस नेता अविनाश जाधव ने ठाणे के नौपाड़ा में आयोजित कार्यक्रम में एक साथ मंच साझा कर ‘फेविकॉल की जोड़ी’ जैसा संबंध होने का दावा किया. इसे आगामी स्थानीय निकाय चुनावों से पहले नई राजनीतिक संभावनाओं के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है.

हादसों में दो की मौत, कई गंभीर रूप से घायल

उत्सव की उमंग के बीच दो लोगों ने अपनी जान गंवा दी.
• मुंबई के अंधेरी इलाके में गांवदेवी गोविंदा पथक से जुड़े रोहन मोहन मालवी अचानक बेहोश हो गए. उन्हें राजावाड़ी अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. मालवी हाल ही में पीलिया से पीड़ित थे और पिरामिड निर्माण में हिस्सा नहीं ले रहे थे.
• इसी दिन मझगांव के महाराष्ट्र नगर में 32 वर्षीय जगमोहन शिवकिरण चौधरी दही-हांडी बांधते वक्त पहली मंजिल की खिड़की से गिर गए. उन्हें शताब्दी गोवंडी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

बता दें, मुंबई में रात 9 बजे तक 95 लोग घायल बताए गए. इनमें से 76 को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि 19 अस्पताल में भर्ती हैं. पूर्वी, पश्चिमी और साउथ मुंबई में अलग-अलग इलाकों से चोटिल होने की खबरें आईं. वहीं, ठाणे में 22 लोग घायल हुए जिनमें से 17 को छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल, कलवा में भर्ती कराया गया. इनमें कुछ को सिर में चोटें आईं, तो कई के कंधे और कमर में गंभीर चोटें पहुंचीं. एक 18 वर्षीय युवक को JJ अस्पताल, मुंबई भेजा गया. घायलों में 5 से 10 साल की उम्र के बच्चे भी शामिल थे.

रोमांच और राजनीति के बीच छाया हादसों का साया

हर साल की तरह इस बार भी दही-हांडी महोत्सव ने पूरे महाराष्ट्र में उत्सव का माहौल बनाया. जगह-जगह मानव पिरामिड बनाकर युवाओं ने भगवान कृष्ण की नटखट लीलाओं का स्मरण किया. परंतु इस उत्साह के बीच हुई मौत और चोटों ने सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

यह भी पढ़ें: India: गगन यात्री शुभांशु शुक्ला की ऐतिहासिक भारत वापसी, राष्ट्रभर में उमड़ा भव्य स्वागत

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?