Home Top News आंध्र प्रदेश को मिला 13,430 करोड़ का तोहफा, ‘विकसित भारत’ के लिए जरूरी ‘विकसित आंध्र’: मोदी

आंध्र प्रदेश को मिला 13,430 करोड़ का तोहफा, ‘विकसित भारत’ के लिए जरूरी ‘विकसित आंध्र’: मोदी

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
pm modi

PM Modi in Andhra Pradesh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को आंध्र प्रदेश में 13,430 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.

PM Modi in Andhra Pradesh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को आंध्र प्रदेश में 13,430 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इन परियोजनाओं में उद्योग, बिजली पारेषण, सड़क, रेलवे, रक्षा, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस जैसे प्रमुख क्षेत्र हैं.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि ‘विकसित भारत’ के लिए ‘विकसित आंध्र’ की ज़रूरत है. आरोप लगाया कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने आंध्र प्रदेश की खूबियों को नज़रअंदाज़ करके भारत को पीछे धकेल दिया, लेकिन अब एनडीए के शासन में राज्य की छवि बदल रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को आंध्र प्रदेश में 13,430 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इन परियोजनाओं में उद्योग, बिजली पारेषण, सड़क, रेलवे, रक्षा, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस जैसे प्रमुख क्षेत्र हैं.

वैश्विक मंच पर भारत को मिल रहा सम्मान

मोदी ने आंध्र प्रदेश के कुरनूल ज़िले में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विकास की तेज़ गति को देखते हुए मैं कह सकता हूं कि 2047 में जब आज़ादी के 100 साल पूरे होंगे, भारत विकसित होगा. मुझे पूरा विश्वास है कि 21वीं सदी भारत की सदी होगी. कहा कि डबल इंजन सरकार के तहत हम आंध्र प्रदेश की क्षमता को और बढ़ा रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आंध्र प्रदेश गौरव और समृद्ध संस्कृति की भूमि होने के साथ-साथ विज्ञान और नवाचार का केंद्र भी है. वर्तमान में दिल्ली और अमरावती मिलकर काम कर रहे हैं और विकास के पथ पर आगे बढ़ रहे हैं. इससे पहले मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि मैंने कई प्रधानमंत्रियों के साथ काम किया है, लेकिन उनके जैसा नेता कभी नहीं देखा. वह अथक परिश्रम कर रहे हैं और उन्हीं की बदौलत भारत इतनी तेज़ी से प्रगति कर रहा है और वैश्विक मंच पर भारत उचित सम्मान मिल रहा है.

आज देश के हर गांव तक बिजली

उन्होंने कहा कि आज देश के हर गांव तक बिजली पहुंच चुकी है. कहा कि हम गांवों से शहरों और शहरों से बंदरगाहों तक कनेक्टिविटी पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. सुब्बाराम चिलानगर और आसपास के इलाकों के बीच नया राजमार्ग कनेक्टिविटी को और बढ़ाएगा. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि किसी भी देश या राज्य के विकास के लिए ऊर्जा सुरक्षा बहुत महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि आज बिजली क्षेत्र में लगभग 3,000 करोड़ रुपये की एक पारेषण परियोजना का शुभारंभ किया गया है. इससे भारत की ऊर्जा क्षमता में वृद्धि होगी. पीएम ने 960 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से सब्बावरम से शीलानगर तक छह लेन के ग्रीनफील्ड राजमार्ग की आधारशिला रखी. इस परियोजना का उद्देश्य बंदरगाह शहर विशाखापत्तनम में भीड़भाड़ को कम करना, व्यापार और रोजगार को सुविधाजनक बनाना है. इसके अलावा पीएम ने पिलेरू-कलूर सेक्शन रोड के चार लेन का उद्घाटन किया. इसके अलावा, मोदी ने 1,200 करोड़ रुपये से अधिक की रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला रखी और उद्घाटन किया। उन्होंने कोठावलासा-विजयनगरम चौथी रेलवे लाइन और पेंडुर्थी और सिम्हाचलम उत्तर के बीच रेल फ्लाईओवर की आधारशिला रखी.

ये भी पढ़ेंः कांग्रेस-सपा की ईमानदारी पर मायावती ने खड़े किए सवाल, कहा- इनकी हताशा साफ दिख रही

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?