Rohini Acharya On Tej Pratap Nomination : तेज प्रताप यादव ने आज महुआ विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया है. उनके नामांकन पर बहन रोहिणी आचार्य ने पोस्ट कर उन्हें चुनाव के लिए शुभकामनाएं दी हैं.
Rohini Acharya On Tej Pratap Nomination : बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियों ने तैयारी कर ली है. पार्टी के नेताओं ने नामांकन दाखिल करना भी शुरू कर दिया है. ऐसे में आज लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने महुआ विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया है. नामांकन के बाद बहन रोहिणी आचार्य ने उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर अपने भाई को चुनाव के लिए शुभकामनाएं दी हैं.
रोहिणी आचार्य ने पोस्ट कर दी शुभकामनाएं

इस दौरान रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि तुम्हें दुनिया की सारी सफलता और खुशियां मिलें और तुम हमेशा उजाले की तरह आगे बढ़ते रहो भाई, ढेरों शुभकामनाएं , स्नेह और आशीर्वाद. बता दें कि इसके पहले रोहिणी ने बुधवार को RJD नेता और भाई तेजस्वी यादव के नामांकन के बाद भी ट्वीट किया था.
यह भी पढ़ें: JDU ने बिहार चुनाव के लिए जारी की दूसरी लिस्ट, 4 मुस्लिम और 9 महिलाओं को दिया टिकट
रोहिणी ने कहा था कि रुख हवा ने बदल लिया, बिहार ने फैसला कर लिया, बदलाव कर दिखाएंगे, तेजस्वी की अगुवाई में नया बिहार बनाएंगे. बता दें कि तेज प्रताप यादव ने महुआ विधानसभा सीट से चुनाव के लिए नामांकन किया है.
क्या बोले तेज प्रताप यादव?
गौरतलब है कि नामांकन भरने जाते समय जनशक्ति जनता दल के मुखिया तेज प्रताप यादव ने कहा कि मुझे मेरे माता-पिता के साथ-साथ मेरी दादी का भी आशीर्वाद प्राप्त है. मेरी दादी मुझे सबसे प्रिय हैं. मेरे गुरु भी मेरे साथ वृन्दावन से यहां हैं. महुआ के लोग मुझे बुला रहे हैं. तेज प्रताप यादव ने अपना नामांकन दाखिल करने से पहले कहा कि अगर आपके पास माता-पिता और ‘दादी’ का आशीर्वाद है तो कोई भी चुनौती बड़ी नहीं लगती है.
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी ने साधा PM पर निशाना, ट्रंप के दावों के बाद किया पोस्ट; सरकार पर भी उठाए सवाल
