Home Top News पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की 101वीं जयंती आज, अमित शाह ने पंचकूला में कांस्य प्रतिमा का उद्घाटन किया

पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की 101वीं जयंती आज, अमित शाह ने पंचकूला में कांस्य प्रतिमा का उद्घाटन किया

by Neha Singh
0 comment
Atal Bihari Vajpayee Jayanti

Atal Bihari Vajpayee Jayanti: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा पंचकूला में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की की कांस्य प्रतिमा का उद्घाटल किया.

25 December, 2025

Atal Bihari Vajpayee Jayanti: आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती है. इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को वाजपेयी की जयंती की पूर्व संध्या पर पंचकूला में उनकी कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया. शाह ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और हरियाणा के कई मंत्रियों सहित अन्य लोगों की मौजूदगी में अटल पार्क में 41 फुट ऊंची प्रतिमा का उद्घाटन किया. शाह बुधवार को कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए पंचकूला में थे.

‘युवाओं को प्रेरित करेगी प्रतिमा’

रिक्रूट बेसिक कोर्स (RBC) के बैच 93 की पासिंग आउट परेड को संबोधित करते हुए, शाह ने कहा कि वाजपेयी जन्म से देशभक्त, एक सक्षम प्रशासक और दिल से कवि थे, लेकिन जब देश की सुरक्षा और प्रगति की बात आती थी, तो वे किसी और से ज़्यादा दृढ़ और अटल थे. 1998 में प्रधानमंत्री के तौर पर अपने कार्यकाल के दौरान, देश एक परमाणु शक्ति बना, क्योंकि वैश्विक विरोध की परवाह न करते हुए, वाजपेयी ने भारत की रक्षा क्षमताओं को मजबूत करने का काम किया. शाह ने कहा कि वाजपेयी की प्रतिमा हरियाणा के युवाओं को प्रेरित करेगी कि एक आदर्श जीवन कैसा होता है, एक समर्पित नेता, एक सक्षम प्रशासक और एक ऐसा व्यक्ति जो अपने देश के लिए जीता है, वह कैसा होता है.

25 दिनों में बनी प्रतिमा

15 फुट ऊंचे चबूतरे सहित यह प्रतिमा जमीन से 56 फुट ऊपर खड़ी है. अधिकारियों ने बताया कि इसे पंचकूला मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (PMDA) ने सिर्फ 25 दिनों में पूरा किया. इस अवसर पर अटल पार्क की विशेषताओं पर एक वीडियो प्रस्तुति भी दिखाई गई. शाह ने यहां बीजेपी कार्यालय ‘पंचकमल’ में वाजपेयी और हरियाणा के साथ उनके जुड़ाव पर विशेष रूप से लगाई गई एक प्रदर्शनी का भी दौरा किया. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि यह प्रदर्शनी वाजपेयी के सार्वजनिक जीवन के प्रमुख पड़ावों, राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान और हरियाणा के साथ उनके जुड़ाव को उजागर करती है, जो आगंतुकों को उनकी राजनीतिक यात्रा, शासन दर्शन और विरासत की झलक दिखाती है.

250 ई-लाइब्रेरियों का उद्घाटन

शाह ने राज्य भर में 250 अटल ई-लाइब्रेरियों का भी वर्चुअली उद्घाटन किया, जिसका उद्देश्य विशेष रूप से युवाओं के बीच पढ़ने और ज्ञान साझा करने की संस्कृति को बढ़ावा देना है. इसके अलावा, शाह ने वाजपेयी पर एक कॉफी टेबल बुक भी जारी की, जिसमें उनके जीवन, नेतृत्व और भारतीय राजनीति पर उनके प्रभाव को दर्ज किया गया है. शाह ने पंचकूला में एक अटल स्मृति रक्तदान शिविर का भी उद्घाटन किया और दानदाताओं के नेक योगदान की सराहना की. कैंप के दौरान कुल 211 यूनिट ब्लड इकट्ठा किया गया. अटल पार्क, जहां मूर्ति लगाई गई है, उसे PMDA द्वारा पंचकूला के सेक्टर-1 में 20,786 स्क्वायर मीटर के एरिया में डेवलप किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- कर्नाटक में ट्रक और बस की भीषण टक्कर, आग लगने से 9 लोगों की जलकर मौत

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?