Mallikarjun Kharge in Bihar: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि इस बात पर संदेह है कि जद (यू) अध्यक्ष और सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहे नीतीश कुमार को एक और कार्यकाल के लिए समर्थन मिलेगा.
Mallikarjun Kharge in Bihar: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की बिहार विधानसभा चुनावों में NDA की जीत की भविष्यवाणी को खारिज कर दिया. कहा कि लोकसभा चुनावों में उनका 400 से अधिक का दावा भी गलत साबित हुआ. उन्होंने गयाजी में पीटीआई वीडियो से बात की. उन्होंने जोर देकर कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं है, क्योंकि इस बात पर संदेह है कि जद(यू) अध्यक्ष और सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहे नीतीश कुमार को एक और कार्यकाल के लिए समर्थन मिलेगा. खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री कुछ भी कह सकते हैं. लोकसभा चुनावों से पहले वे 400 पार कहते रहे. उन्होंने पिछले साल के आम चुनावों में भाजपा के प्रदर्शन की ओर इशारा किया, जब वह बहुमत से दूर रह गई थी और सत्ता में बने रहने के लिए जद (यू) और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी जैसे सहयोगियों पर निर्भर हो गई थी.
सत्ता में आएगा महागठबंधन
जब खड़गे का ध्यान इस तथ्य की ओर दिलाया गया कि मोदी के सबसे भरोसेमंद सहयोगी और भाजपा के प्रमुख रणनीतिकार शाह दावा कर रहे हैं कि 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में एनडीए की सीटें 160 से अधिक हो सकती हैं, तो कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मैं फिर से कहूंगा कि आप उनके 400 पार के दावे को ध्यान में रखें जो धराशायी हो गया. प्रधानमंत्री के इस दावे से खड़गे भड़क गए कि कांग्रेस राजद नेता तेजस्वी यादव को इंडिया ब्लॉक के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में नामित करने से हिचकिचा रही थी, लेकिन जब उसके सिर पर कट्टा रखा गया तो वह नरम पड़ गई. उन्होंने कहा कि हमें कोई नहीं डरा सकता, प्रधानमंत्री भी नहीं. कहा कि बिहार में ‘महागठबंधन’ सत्ता में आएगा.
मोदी के जीत के दावों को किया खारिज
कहा कि मोदी को हमें बताना चाहिए कि क्या ट्रंप ने उनके सिर पर कट्टा रखा था. इशारा अमेरिकी राष्ट्रपति के बार-बार किए गए दावों की ओर था कि इस साल की शुरुआत में उनके हस्तक्षेप पर भारत पाकिस्तान के साथ सैन्य संघर्ष रोकने पर सहमत हो गया था. खड़गे ने यह भी पूछा कि ऐसा क्यों है कि मोदी और शाह ने अभी तक नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित नहीं किया है? वे यह दावा नहीं कर सकते कि नेतृत्व पर भी कोई सहमति नहीं होने पर एनडीए सत्ता में वापस आएगा. पीटीआई वीडियो के साथ एक अलग बातचीत में कांग्रेस महासचिव (संगठन) के सी वेणुगोपाल ने भी मोदी और शाह द्वारा बिहार में 160 से अधिक सीटों के साथ जीत के दावों पर संदेह जताया. हर साल दो करोड़ नौकरियां देने और विदेशों में जमा काला धन वापस लाने की बात कही गई थी. ये सब सरासर झूठ थे.
ये भी पढ़ेंः बिहार में पीएम मोदी का हमला: कहा- महागठबंधन की सरकार आई तो लौट आएगा ‘कट्टा राज’
