Priyanka in Katihar: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बिहार के कटिहार में आयोजित अपनी चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर जोरदार हमला किया.
Priyanka in Katihar: कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘कट्टा’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल करके अपने पद की गरिमा खो रहे हैं. बिहार के कटिहार में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए वाड्रा ने ज़ोर देकर कहा कि कांग्रेस अब वही लड़ाई लड़ रही है जो महात्मा गांधी ने कभी ब्रिटिश साम्राज्यवादियों के खिलाफ लड़ी थी. उन्होंने कहा कि एक तरफ़ प्रधानमंत्री ‘वंदे मातरम्’ का जयकार कर रहे हैं, जो अहिंसा का प्रतीक है, तो दूसरी तरफ़ वह ‘कट्टा’ की बात कर रहे हैं. उन्होंने एनडीए सरकार की भी आलोचना की और आरोप लगाया कि वह युवाओं को रोज़गार देने में विफल रही है. कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को दो कॉर्पोरेट मित्रों को सौंप रही है. उन्होंने दावा किया कि भाजपा सोचती है कि वे महिलाओं को 10,000 रुपये की रिश्वत देंगे और वोट हासिल कर लेंगे. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बिहार के कटिहार में आयोजित अपनी चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर जोरदार हमला किया.
उद्योगपतियों को सौंप रहे जनता की संपत्ति
उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस वही संघर्ष कर रही है, जो महात्मा गांधी ने कभी अन्याय और विभाजनकारी नीतियों के खिलाफ लड़ा था. रैली में प्रियंका गांधी ने मोदी पर देश के सभी सार्वजनिक उपक्रमों को अपने कुछ कॉरपोरेट मित्रों के हवाले करने का आरोप लगाया. कहा कि धीरे-धीरे देश की सारी संपत्तियां निजी हाथों में बेची जा रही है. जिससे आम जनता का नुकसान हो रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जनता की संपत्ति को कुछ चुनिंदा उद्योगपतियों को सौंप रहे हैं, जबकि देश के आम लोग इसका भाड़ा चुका रहे हैं. उन्होंने आलोचना की कि प्रधानमंत्री ‘कट्टा’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो लोगों को भड़काने के लिए है. प्रियंका गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री पद की गरिमा का ख्याल रखना चाहिए . इस पद पर बैठे व्यक्ति को संयम और मर्यादा का पालन करना चाहिए. इस रैली के दौरान प्रियंका गांधी ने बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए जनता से कांग्रेस को समर्थन देने की अपील भी की. प्रियंका गांधी ने कहा कि इस देश में सभी को वोट देने का समान अधिकार प्राप्त है. चाहे कोई गरीब, किसान, मजदूर हो या प्रधानमंत्री.
महागठबंधन सरकार में होगा बिहार का विकास
उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में 65 लाख मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं, जिनमें ज्यादातर महिलाएं हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को चुनौती देते हुए कहा कि अगर निष्पक्ष चुनाव कराया जाए, तो सच्चाई सामने आ जाएगी. कांग्रेस नेत्री ने कहा कि इस देश की असली शक्ति जनता है, लेकिन बिहार में सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और बिजली की कोई ठोस व्यवस्था नहीं है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अब केवल राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के पोस्टरों पर टिप्पणी करने में व्यस्त रहते हैं. प्रियंका गांधी ने कहा कि पिछले 20 वर्षों से बिहार में एनडीए की सरकार है, लेकिन विकास के नाम पर केवल ‘डबल इंजन सरकार’ का ढिंढोरा पीटा जा रहा है, जबकि हकीकत यह है कि यहां की सरकार दिल्ली से संचालित होती है. उन्होंने वादा किया कि अगर महागठबंधन की सरकार बनती है तो राज्य की जनता के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं लागू की जाएंगी.
ये भी पढ़ेंः पूर्णिया में गरजे शाहः कहा- नहीं बनने देंगे सीमांचल को घुसपैठियों का अड्डा, एक-एक को करेंगे देश से बाहर
