Bihar Election: भट्टाचार्य ने आरोप लगाया है कि नीतीश सरकार लोगों को अपराध, भ्रष्टाचार और सांप्रदायिकता का एक ‘कॉकटेल’ परोस रही है.
Bihar Election: CPI (ML) लिबरेशन के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने बिहार में नीतीश कुमार सरकार पर जमकर हमला बोला है. भट्टाचार्य ने आरोप लगाया है कि नीतीश सरकार लोगों को अपराध, भ्रष्टाचार और सांप्रदायिकता का एक ‘कॉकटेल’ परोस रही है. पीटीआई के साथ एक साक्षात्कार में वामपंथी नेता ने राज्य की स्थिति को डरावना बताया. दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि सबसे लंबे समय तक राज्य की सेवा करने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीपीआई (एमएल)-एल के सहयोगी राजद के शासन के जंगल राज को समाप्त करने का दावा किया है, जो पूरी तरह गलत है.
राज्य की स्थिति को बताया डरावना
भट्टाचार्य ने आरोप लगाया कि नीतीश जी कहते थे कि भाजपा के साथ हाथ मिलाने के बाद वह तीन सी – अपराध, भ्रष्टाचार और सांप्रदायिकता पर कभी समझौता नहीं करेंगे. लेकिन उनका शासन केवल समझौता नहीं, बल्कि तीन सी का कॉकटेल प्रदर्शित करता है. कहा कि राज्य में स्थिति भयावह है, जो आपराधिक गिरोहों, राजनेताओं और पुलिस के गठजोड़ से संचालित हो रहा है. उन्होंने दावा किया कि पटना में अस्पताल जैसी जगहों पर भी गोलीबारी हुई है, जो बॉलीवुड की क्राइम थ्रिलर गैंग्स ऑफ वासेपुर की याद दिलाती है. उन्होंने पटना के पारस अस्पताल में दिनदहाड़े चंदन मिश्रा की हत्या का जिक्र किया, जहां अपराधियों के चेहरे सीसीटीवी में कैद हो गए थे.
सरकार बनाने का दावा
हालांकि, भट्टाचार्य इस आशंका को खारिज करते हैं कि डेढ़ दशक पहले सत्ता में रहते हुए राजद का कानून-व्यवस्था पर ट्रैक रिकॉर्ड चुनावी राज्य में इंडिया ब्लॉक की संभावनाओं को बाधित करता था. भाकपा (माले) लिबरेशन के नेता ने जोर देकर कहा कि राजद अब वह नहीं रहा जो दशकों पहले था, जिनके कार्यकर्ता 1990 के दशक में मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के नेतृत्व वाली पार्टी के साथ खूनी झगड़ों में शामिल रहे थे. भट्टाचार्य ने यह भी दावा किया कि पिछले विधानसभा चुनावों में हम सरकार बनाने के बहुत करीब पहुंच गए थे. हम बहुमत से बस कुछ सीटों से पीछे रह गए थे, लेकिन इस बार हम सरकार बनाने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनने पर जनता को सारी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. सूबे में कानून का शासन होगा.
ये भी पढ़ेंः बिहार की इस सीट पर I.N.D.I.A. के बीच दोस्ताना मुकाबला, कांग्रेस-CPI ने मैदान में उतारें प्रत्याशी
